RRB JE(Junior Engineer) Model Paper

RRB JE(Junior Engineer) Model Paper-In Hindi

81. भारत में Engg. drawing बनाने का कौनसा प्रक्षेप तरीका उपयोग करते है।
(A) IIIrd Angle
(B) Ist Angle
(C) IVth Angle
(D) IInd Angle
[toggle] Answer – B [/toggle]



82. ब्रिटिश प्रणाली में वर्नियर का अल्पतमांक होता है।
(A) 0.01 mm
(B)0.1 mm
(C) 0.001 inch
(D) 0.1 mm
[toggle] Answer – C [/toggle]

83. किसी अवयव की बाहरी सतह को दर्शाने के लिए कौनसी लाइन का उपयोग करते है।
(A) Continuous thin line
(B) Continuous thick line
(C) Continuous zig-zay line
(D) All
[toggle] Answer – B [/toggle]

84. जब कोई तरल काँच की सतह को गीला करता है तो उसका संपर्क कोण होता है।
(A) 90°
(B)70°
(C)> 90°
(D) 0°
[toggle] Answer – D [/toggle]

85. यदि 1500 N का बल लगाने पर एक पिण्ड 15 मीटर/सेंकड के वेग से सीधी रेखा में गमन करता है, तो उसकी शक्ति होगी ? (KW में)
(A) 225 KW
(B)2250 KW
(C) 100 KW
(D) 22.5KW
[toggle] Answer – D [/toggle]

86. यदि पानी का द्रव्यमान 100 किग्रा. हो, तो समदाबी प्रक्रिया में इसकी ऊष्मीय क्षमता होगी ? KJ/K
(A) 418.7 KJ/K
(B) 100 KJ/K
(C) 4.187KJ/K
(D) All
[toggle] Answer – A [/toggle]

87. यदि किसी पिण्ड का विस्थापन t3+3t2 +4t समीकरण से दिया जाता हैं तो t=5 sec. पर उसका वेग होगा।
(A) 225 m/s
(B) 109m/s
(C) 105 m/s
(D) 110 m/s
[toggle] Answer – B [/toggle]

88. गुप्त ऊष्मा की इकाई क्या है।
(A) J/°c
(B) J/K
(C) j/kg
(D) j/kg2
[toggle] Answer – C [/toggle]

89. आर्दश तरल की श्यानता होती है।
(A) 1
(B) 2
(C) 10
(D) 0
[toggle] Answer – D [/toggle]

90. किन भौतिक राशियों की विमा समान है।
(A) Energy, work
(B) Impact, momentum
(C) Speed velocity
(D)All
[toggle] Answer – D [/toggle]

91. इनमें से कौनसा/कौनसी राशियो के व्यंजक मे बल होता है।
(A) दाब (Pressure)
(B) प्रतिबल (Stress)
(C) शक्ति (Power)
(D) All
[toggle] Answer – D [/toggle]

92. इस अवयव का सामने का दृश्य क्या होगा ?

[toggle] Answer – B [/toggle]

93. कौनसी पेंसिल का उपयोग Engg. drawing में अधिक होता है।
(A) H
(B)2H
(C)3H
(D)GH
[toggle] Answer – B [/toggle]

94. पायरोमीटर का उपयोग सामान्यतः किस रेंज के ताप को मापने
(A) T<800°C
(B) T> 800°C
(C) 100-200°C
(D) 300-400°C
[toggle] Answer – B [/toggle]


Current Affairs


95.‘डेयर आई क्योश्चन-रिफ्लेक्शन ऑन कंटेम्पररी चैलेंज’ निम्नलिखित में से किनकी पुस्तक है?
(a) श्री प्रणब मुखर्जी
(b) श्री मनमोहन सिंह
(c) हामिद अंसारी
(d) पी. चिदंबरम
[toggle] Answer – C [/toggle]

96. नेशनल इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी पॉलिसी एंड गाइडलाइंस (एनआईएसपीजी) किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) नीति आयोग द्वारा
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(c) विदेश मंत्रालय द्वारा
(d) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
[toggle] Answer – B [/toggle]

97. देश का पहला ‘टूरिज्म मार्ट’ 16-18 सितंबर, 2018 को कहां आयोजित होगा?
(a) मुंबई में
(b) चेन्नई में
(c) जयपुर में
(d) नई दिल्ली में
[toggle] Answer – D [/toggle]

98. हाल में खबरों में रहा चिनचोटी जल प्रपात किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
d() केरल
[toggle] Answer – B [/toggle]

99. हाल में भारतीय वैज्ञानिकों ने बात्रकोसिट्रियम डेंड्रोबाटिडिस (Batrachochytrium dendrobatidis ) नामक साइट्रिड फंगल रोगाणु की खोज की है। इससे निम्नलिखित में से किस प्रजाति को खतरा है?
(a) सांप
(b) मेढ़क
(c) मोर
(d) हिरण
[toggle] Answer – B [/toggle]

100. देश का वह पहला शहर कौन सा है जिसका नगर निगम बाण्ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ है?
(a) मुंबई
(b) कोचीन
(c) इंदौर
(d) गुरुग्राम
[toggle] Answer – C [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *