SSC GD Constable 2015 1st Shift Solved Paper

Exam– SSC Constable GD
Organized by – SSC
Date– 10 Oct 2015 (1nd Shift)
Total number of questions – 100 (25 हिंदी or English)
Note: Solve Either Hindi of English language section not both.


Part A (सामान्य बुद्धिमत्ता)

निर्दश-(प्रश्न 1 से 4 तक): दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।
1. फ्रेंच : फ्रांस : : डच : ?
(A) फिजी
(B) नॉर्वे
(C) हॉलैंड
(D) स्वीडन
[toggle] Answer – C[/toggle]



2. पुस्तक : पुस्तकालय : : वृक्ष : ?
(A) छाया
(B) फल
(C) वन
(D) फर्नीचर
[toggle] Answer – C[/toggle]

3. DIMO: DMIO:: JUVR : ?
(A) JRVU
(B) JVRU
(C) JVUR
(D) JUVR
[toggle] Answer – C[/toggle]

4. 4:19::7: ?
(A) 52
(B) 68
(C) 49
(D) 28
[toggle] Answer – A[/toggle]

5. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
प्रश्न-आकृति :

[toggle] Answer – B[/toggle]

6. यदि STOVE का कोड EVOTS है और CANDLE का कोड ELDNAC है, तो REPORT का कोड क्या होगा ?
(A) SFQPSU
(B) QDONOS
(C) TROPER
(D) PORTRE
[toggle] Answer – C[/toggle]

निर्देश-(प्रश्ने 7 से 9 तक): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए ।

7. (A) 22
(B) 18
(C) 12
(D) 15
[toggle] Answer – A[/toggle]

8. (A) UQ
(B) JG
(C) RN
(D) NJ
[toggle] Answer – B[/toggle]

9. (A) एस. एम. एस.
(B) स्पीड पोस्ट
(C) पत्र
(D) मनीऑर्डर
[toggle] Answer – A[/toggle]

10. यदि , X के लिए है।
X, – के लिए है।
-, + के लिए है और

+,  के लिए है,
तो 48 + 6 – 12 : 2 + 10 = ?

(बोडोमास के नियम के तहत नहीं बल्कि क्रम के अनुसार हल कीजिए)
(A) 9
(B) 14
(C) 16
(D) 4
[toggle] Answer – D[/toggle]

11. वह उत्तर आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी हुई है ?

[toggle] Answer – C[/toggle]

12. इस प्रश्न में दिया गया कौन-सा विकल्प निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. बालक
2. व्यवसाय
3. विवाह
4. शिशु
5. शिक्षा
(A) 1, 3, 5, 2, 4
(B) 5, 4,1, 3, 2
(C) 2, 1, 4, 3, 5
(D) 4, 1, 5, 2, 3
[toggle] Answer – D[/toggle]

13. कौन-सी उत्तर आकृति दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है।

[toggle] Answer – B[/toggle]

14. एक पुष्प विक्रेता के पास 133 गुलाब थे । उसने उसमें से 5/7 बेच दिए । उसके बाद कितने गुलाब शेष बचे ?
(A) 58 ‘
(B) 38
(C) 57
(D) 19
[toggle] Answer – B[/toggle]

15. कौन-सी उत्तर आकृति दूध, बकरी, गाय, मुर्गी के बीच सही संबंध दर्शाती है ?

[toggle] Answer – D[/toggle]

16. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए। दो आव्यूहों में है । आव्यूह-1 के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 में दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकती है । उदाहरण के लिए, ‘D’ को 00, 12 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘P’ को 56, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है । इसी तरह से आपको नीचे दिए गए शब्द ‘FIRE के लिए समूह को पहचानना है ।


(A) 02, 03, 57, 01
(B) 33, 34,76, 22
(C) 21, 22, 88, 33
(D) 14, 10, 69, 14
[toggle] Answer – A[/toggle]

निर्देश-( प्रश्न 17 से 18 तक ) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक श्रृंखला दी गई है, जिसमें एक पद लुप्त है । दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो श्रृंखला को पूरा करे ।
17. 0.15, 0.3, 2, 1.2, 2.4
(A) 0.6
(B) 0.9
(C) 0.06
(D) 4.8
[toggle] Answer – A[/toggle]

18. BCD, DBC, EFG, ?, HIJ
(A) IJH
(B) GEF
(C) EGF
(D) FEG
[toggle] Answer – B[/toggle]

19. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
प्रश्न-आकृति :

[toggle] Answer – D[/toggle]

20. दिए गए वैकल्पिक शब्दों से, ऐसे शब्द का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सके।
INTERDEPENDENT
(A) DEPEND
(B) REPENT .
(C) RETREAT
(D) DEEPEN
[toggle] Answer – C[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *