SSC GD Constable 2015 1st Shift Solved Paper

21. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिसके बाद दो निष्कर्षमान्यताएँ, I और II निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं। चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है। के दिए गए कथन में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए ।
कथन :
1. सभी बच्चे विद्यार्थी हैं।
2. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी है।
नष्कर्ष :
1. सभी क्रिकेट खिलाड़ी विद्यार्थी हैं।
2. सभी बच्चे खिलाड़ी हैं।
(A) केवले निष्कर्ष I निकलती है
(B) न निष्कर्ष निकलता है और न निष्कर्ष II
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं
(D) केवल निष्कर्ष II निकलती है
[toggle] Answer – D[/toggle]

22. 5 मित्र एक पंक्ति में, दक्षिण दिशा में मुंह करके बैठे हैं। उनमें मोहन बालू और राजू के बीच में है । और राजू, प्रवीण के दाईं ओर है। इसी तरह अमित, बालू के दाई ओर है। तद्नुसार, सबसे दाई ओर कोन है।
(A) प्रवीण
(B) अमित
(C) बालू
(D) मोहन
[toggle] Answer – B[/toggle]

23. यदि 2=0, 3=3,4=6,5=9 हो, तो =?
(A) 18
(B) 127
(C) 15
(D) 16
[toggle] Answer – B[/toggle]

24. प्रवृत्ति को देखते हुए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए-
5 4 3
6 7 8
4 2 ?
———-
34 30 30

(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 10
[toggle] Answer – A[/toggle]

25. प्रश्न आकृति का प्रयोग करके कौन-सी उत्तर आकृति बनाई जा सकती है?
प्रश्न-आकृति :

[toggle] Answer – C[/toggle]

Part B सामान्य जानकारी

26. दादाभाई नौरोजी ने अपने ‘धन का पलायन’ सिद्धांत को किस पुस्तक में वर्णन किया
(A) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(B) ब्रिटिश रूल एंड इट्स कन्सीक्वेन्सेज
(C) एक्सप्लायटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(D) नेचले ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल
[toggle] Answer – A[/toggle]

27. निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है ?
(A) गैस रचना
(B) प्रभेद
(C) श्यानता गुणांक
(D) फलक रचना
[toggle] Answer – B[/toggle]

28. तेलुगु कृति ‘अमुक्तमाल्यद’ का लेखक था
(A) हरिहर
(B) देवराय
(C) कृष्णदेवराये
(D) बुक्का
[toggle] Answer – C[/toggle]

29. B.C.G. टीके में ‘C’ शब्द से अभिप्राय
(A) कैल्मेट
(B) कफ
(C) क्लोरीन
(D) कैडमियम
[toggle] Answer – A[/toggle]

30. नकदी रिजर्व अनुपात किसका उपकरण है ?
(A) मौद्रिक नीति
(B) कर नीति
(C) कृषि नीति
(D) राजकोषीय नीति
[toggle] Answer – A[/toggle]

31. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी ने
(B) गियासुद्दीन तुगलक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश
[toggle] Answer – C[/toggle]

32. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी पी एम में व्यक्त किया जाती है। यह पी पी एम का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) पार्टिकल्स पर मोल
(B) प्योरिटी पर गाइक्रोग्राम
(C) पॉल्युटेंट प्रिवेंट मैजर्स
(D) पार्टस पर मिलियन
[toggle] Answer – D[/toggle]

33. गुरुजल का रासायनिक संघटन होता है
(A) H2O2
(B) H2O
(C) HDO
(D) D2O
[toggle] Answer – D[/toggle]

34. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(C) लंदन, यू. के.
(D) वाशिंगटन, यू. एस. ए
[toggle] Answer – B[/toggle]

35. निम्नलिखित में से क्या स्वतः पोषित है ?
(A) तितली
(B) शैवाल
(C) टिड्डा
(D) मशरूम
[toggle] Answer – B[/toggle]

36. इंटरनेट टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त शब्द ‘यू आर एल’ का क्या अभिप्राय है ?
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
(D) यूनिक रिमोट लोकेटर
[toggle] Answer – A[/toggle]

37. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप में वर्गीकृत करता है ?
(A) संगठन
(B) पूँजी
(C) उपकरण
(D) श्रम
[toggle] Answer – B[/toggle]

38. वातावरण में उपस्थित सल्फर-ऑक्साइड बारिश से धुल जाते हैं और क्या बनाते हैं ?
(A) फॉसिल ईंधन संग्रह को क्षारण
(B) झीलों में युट्रोफिकेशन
(C) मृदा में pH का निम्नस्तरीकरण
(D) औद्योगिक धूम निर्माण
[toggle] Answer – A[/toggle]

39. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व
(A) घट जाता है
(B) शून्य हो जाता है
(C) नियत रहता है
(D) बढ़ जाती है
[toggle] Answer – A[/toggle]

40. कृषि से भारतीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा किस प्रकार मिलता है ?
(A) औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
(B) श्रमिकों को रोटी और कपड़ा उपलब्ध कराके
(C) कच्चे माल की आपूर्ति करके
(D) दिए गए विकल्पों में से सभी
[toggle] Answer – D[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *