SSC GD Constable 2015 1st Shift Solved Paper

41. मदर टेरेसा की जयंती मनाने के लिए उन पर टिकट निम्नलिखित में से किस देश ने प्रकाशित की है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) यू. के.
(D) पाकिस्तान
[toggle] Answer – B[/toggle]

42. संयुक्त राष्ट्र संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) वाशिंगटन
(D) न्यूयॉर्क
[toggle] Answer – D[/toggle]

43. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) जे. एल. नेहरू
(C) सरदार पटेल 881
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
[toggle] Answer – D[/toggle]

44. सोडियम बाईकार्बोनेट से कार्बन डाई ऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल (एसिड) कौन-सा होता है ?
(A) एसेटिक एसिड
(B) फार्मिक एसिड
(C) कार्बनिक एसिड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
[toggle] Answer – D[/toggle]

45. लोकतंत्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की | हिस्सेदारी होती है, यह किसको मत था ?
(A) जियोवन्स
(B) सीले
(C) प्लूटो
(D) अब्राहम लिंकन
[toggle] Answer – B[/toggle]

46. शेरशाह की महानता किसमें निहित है ?
(A) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति
(B) हुमायूँ पर जीत|
(C) श्रेष्ठ जनरल होना
(D) प्रशासनिक सुधार
[toggle] Answer – D[/toggle]

47. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइए जिसे ओलंपिक खेलों में एनाबोलिक स्टेरॉयड का प्रयोग करने के कारण प्रतिबंधित किया गया?
(A) प्रतिमा कुमारी
(B) अश्विनी अंकुजी
(C) टी. समांचा चानू
(D) सुमिता लाहा
[toggle] Answer – B[/toggle]

48. जिला कलक्टर का पद कब बनाया गया ?
(A) 1786 ई. में
(B) 1772 ई. में
(C) 1771 ई. में
(D) 1773 ई. में
[toggle] Answer – B[/toggle]

49. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल की स्थापना किसने की ?
(A) महादेव गोविन्द रानाडे

(B) सरोजिनी नायडू
(C) दयानंद सरस्वती
(D) पंडिता रमाबाई
[toggle] Answer – D[/toggle]

50. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?
(A) अटलांटिक
(B) प्रशांत
(C) हिंद
(D) आर्कटिक
[toggle] Answer – D[/toggle]

Part-C प्रारंभिक अंकगणित

51. A और B की औसत आय 200 रुपए है। और C एवं D की औसत आय 250 रुपए। है। A, B, C और D की औसत आय कितनी है ?
(A) 106.25 रु.
(B) 125 रु.
(C) 200 रु.
(D) 225 रु.
[toggle] Answer – D[/toggle]

52. कोई राशि 15% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर 1725 रुपए हो जाती है और 20% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर उतने ही समय में 1800 रुपए हो जाती है। राशि बताइए।
(A) 1650 रु.
(B) 1500 रु.
(C) 1700 रु.
(D) 1200 रु.
[toggle] Answer – B[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 53 से 54 तक): निम्न तालिका का अध्ययन करें एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक कक्षा में छात्रों का बुद्धि लब्धि प्राप्तांक इस प्रकार हैं

53. 140 बुद्धि लब्धि अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
(A) दिए गए आँकड़ों से ज्ञात नहीं होता।
(B) 2
(C) 1
(D) 0
[toggle] Answer – A[/toggle]

54. 100 और अधिक बुद्धि लब्धि अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
(A) 29
(B) 35
(C) 36
(D) 46
[toggle] Answer – B[/toggle]

55. दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 5:9 है। और उनमें से एक की आयु दूसरे से 40 वर्ष अधिक है। उनकी आयु का योग कितने वर्ष होगा ?
(A) 180
(B) 140
(C) 150
(D) 160
[toggle] Answer – B[/toggle]

56. राजा किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है जबकि रमेश उसे 25 दिन में पूरा कर सकता है। रमेश के काम शुरू करने के 10 दिन बाद राजा ने काम शुरू किया। पूरा कार्य कितने दिन में पूरा होगा ?
(A) 18 दिन
(B) दिन
(C) 20 दिन
(D) 15 दिन
[toggle] Answer – B[/toggle]

57. एक कॉलेज में हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62% मत प्राप्त हुए एवं उसे 144 मतों के अंतर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या कितनी थी ?
(A) 925
(B) 6000
(C) 1200
(D) 800
[toggle] Answer – B[/toggle]

58. 1.21 और 0.09 का माध्य अनुपात क्या
(A) 3.3
(B) 0.33
(C) 3.03
(D) 0.033
[toggle] Answer – B[/toggle]

59. एक छात्र अपने घर से 2Fig—————-3 किमी. प्रति घंटा की गति से चलकर अपने स्कूल 6 मिनट देरी से पहुँचता है। अगले दिन वह उसी समय घर से चलता है और अपनी गति 1 किमी. प्रति घंटा बढ़ाने पर वह 6 मिनट पहले पहुँच जाता है। स्कूल और उसके घर के बीच कितनी दूरी है ?
(A) 4 किमी.
(B) किमी.
(C)  किमी.
(D) 6 किमी.
[toggle] Answer – C[/toggle]

60. एक विक्रेता ने किसी वस्तु का लागत मूल्य 30% बढ़ा दिया और अंकित मूल्य 286 रुपए तय कर दिया । परंतु बिक्री के समय उसने खरीदार को 10% की छूट दी । लाभ का प्रतिशत कितना होगा ?
(A) 17%
(B) 15%
(C) 10%
(D) 20%
[toggle] Answer – A[/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *