SSC GD Constable 2015 1st Shift Solved Paper

81. (A) हमें दिल्ली जाना है।
(B) हमें दिल्ली में जाना है।
(C) हमारे को दिल्ली जाना है।
(D) हमने दिल्ली जाना है।
[toggle] Answer – A[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 82 से 84 तक): दिये गये प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये । इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये।



82. समुद्र में लगने वाली आग-
(A) बड़वाग्नि
(B) जठराग्नि
(C) वनाग्नि
(D) दावाग्नि
[toggle] Answer – A[/toggle]

83. मन को आनंदित करने वाला-
(A) प्रिय
(B) मोहित
(C) मनोरंजक
(D) श्रेयस
[toggle] Answer – C[/toggle]

84. जिसको प्राप्त न किया जा सके-
(A) दुर्लभ्य
(B) अलभ्य
(C) दुष्प्राप्य
(D) दुष्कर
[toggle] Answer – C[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 85 से 87 तक): दिये गये शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में काला कीजिये ।
85. यौवन
(A) मृत्यु
(B) जरा
(C) जीत
(D) पराजय
[toggle] Answer – B[/toggle]

86. प्रतिवादी
(A) आरोपी
(B) संवादी
(C) वादी 
(D) विपक्षी
[toggle] Answer – C[/toggle]

87. यथार्थ है –
(A) कल्पना
(B) विचार
(C) उड़ान
(D) स्वप्न
[toggle] Answer – A[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 88 से 90 तक): दिये गये शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये ।

88. सुगंध
(A) केसर
(B) सौरभ
(C) चंदन
(D) इत्र
[toggle] Answer – B[/toggle]

89. जंगल
(A) कानन
(B) कुसुम
(C) दुमदल है
(D) बाग
[toggle] Answer – A[/toggle]

90. बादल
(A) अंबुधि
(B) अंबुज
(C) पयोधि
(D) पयोद
[toggle] Answer – D[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 91 से 92 तक): दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपर्युक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिये ।

91. न सावन सूखे न भादो हरे
(A) सदैव प्रसन्न रहना
(B) सुख-दु:ख का भेद न जानना
(C) सदैव दुखी रहना
(D) सदैव एक सी मानसिक स्थिति में रहना
[toggle] Answer – D[/toggle]

92. पानी पी-पीकर कोसना
(A) हँसी उड़ाना 19
(B) पानी पीकर अमंगल चाहना
(C) हर घड़ी दूसरे का अमंगल चाहना
(D) स्वार्थ की बात करना
[toggle] Answer – C[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 93 से 97 तक): दिए गए। अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं । उपयुक्त विकल्प को चुनिए

कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एक मात्र …(93)… मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें, अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में ….(94)…. होगी । दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य …(95)… कमाने के योग्य नहीं हो सकता । ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक …(96)… है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे …(97)…और देशभक्त पैदा करना है।

93. (A) औजार
(B) सहारा
(C) माध्यम
(D) उद्देश्य
[toggle] Answer – C[/toggle]

94. (A) प्राप्ति
(B) पूर्ति
(C) अभिवृद्धि
(D) उपलब्धि
[toggle] Answer – C[/toggle]

95. (A) यश
(B) नौकरी
(C) समृद्धि
(D) जीविका
[toggle] Answer – D[/toggle]

97 (A) लोभ
(B) नागरिक
(C) नौकर
(D) आदमी
[toggle] Answer – D[/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 98 से 100 तक): दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियों हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें।

98. बुरा से बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा पाना चाहता है।
(A) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
(B) सम्मान और प्रशंसा
(C) पाना चाहता है
(D) कोई त्रुटि नहीं
[toggle] Answer – A[/toggle]

99. खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हर क्षण भिनभिनाती हुई रहती हैं।
(A) भिनभिनाती हुई रहती हैं।
(B) मक्खियाँ हर क्षण
(C) खुले हुए भोजन पर
(D) कोई त्रुटि नहीं
[toggle] Answer – A[/toggle]

100. शीर्षक को चयन करते समय अवतरण में निहित भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए ।
(A) शीर्षक को चयन करते समय

(B) कोई त्रुटि नहीं
(C) अवतरण में निहित
(D) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए ।
[toggle] Answer – A[/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *