SSC GD Constable 2015 2st Shift Paper

SSC GD Constable 2015 2nd Shift Paper

Exam– SSC Constable GD
Organized by – SSC
Date– 4 Oct 2015 (2nd Shift)
Total number of questions – 100 (25 हिंदी or English)
Note: Solve Either Hindi of English language section, not both.


Part A सामान्य बुद्धिमत्ता

1. कला की एक कक्षा में छात्रों की संख्या हर महीने निम्न प्रकार से बढ़ रही है । तद्नुसार, निम्न सूचना के अनुसार जून में छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।



महीना : जन फर मार्च अप्रैल मई जून
छात्रों के संख्या : 1 2 4 7 11 ?

(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 16

[toggle] Answer – D [/toggle]

2. प्रश्न में यदि दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है तो कौन-सी उत्तर आकृति दी गई आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
प्रश्न आकृति:


उत्तर आकृति:

[toggle] Answer – D [/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 3 से 5 तक) : निम्नलिखित कल्पों में से विषम शब्द/अक्ष/संख्या ज्ञात कीजिए।

3. (A) 432
(B) 460
(C) 631
(D) 424
[toggle] Answer – A [/toggle]

4. (A) YVX
(B) IFH
(C) QNO
(D) EBD
[toggle] Answer – C [/toggle]

5. (A) वर्ग
(B) समलम्ब
(C) घन
(D) त्रिभुज
[toggle] Answer – C [/toggle]

6. यदि अक्षर संख्या हो तो कौन से 5 अक्षरों का योग 51 होगा ?
(A) AIOEJ
(B) AEOIT
(C) AOUEH
(D) AIOEU
[toggle] Answer – D [/toggle]

7. रघु अपने घर से अपनी कार में चलना शुरू करता है और 8 किमी. उत्तर में जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व में जाता है। उसके बाद 10 किमी, दायें जाता है और फिर 4 किमी. बाये जाता है । इसके बाद 10 किमी. उत्तर हैं और अंत में 4 किमी, दायें जाता है । इस समय वह अपने प्रस्थान स्थल से किस देश में है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
[toggle] Answer – A [/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 8 से 9 तक): नीचे एक स्खला दी गई है जिसमें एक/दो पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से ऐसा सही विकल्प चुनिए जो श्रृंखला को पूरा करें।
8. 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, ?, ?
(A) 29, 31
(B) 26, 28
(C) 29, 34
(D) 29, 32
[toggle] Answer – A [/toggle]

9. A, Z, B,Y, C, X, D, W, E, V, E U, G, ?
(A) T
(B) R
(C) S
(D) V
[toggle] Answer – A [/toggle]

10. किसी कोड में TEMPLE को METELP लिखा जाता है, तो उसी कोड में FAITHFUL को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) TIAFFULH
(B) TIAFULUFH
(C) TAFILUFH
(D) TAIFULFH
[toggle] Answer – B [/toggle]

11. यदि 50 मिनट पहले 4 बजकर 45 मिनट थे तो छह बजने में कितने मिनट हैं ?
(A) 45
(B) 35
(C) 15
(D) 25
[toggle] Answer – D [/toggle]

12. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर 18 आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
प्रश्न-आकृति :


उत्तर-आकृतियाँ :

[toggle] Answer – B [/toggle]

13. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के | बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न-आकृतियाँ:

उत्तर-आकृतियाँ :

[toggle] Answer – C [/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 14 से 17 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षर/संख्या चुनिए :
14. बटुआ : धन :: लिफाफा : ?
(A) डाकघर
(B) सूटकेस
(C) गोंद
(D) पत्र
[toggle] Answer – D [/toggle]

15. ताश : जोकर :: पुस्तक : ?
(A) पृष्ठ
(B) लेखक
(C) शब्द
(D) आवरण
[toggle] Answer – D [/toggle]

16. AK: FP: :XD: ?
(A) BH
(B) SJ
(C) TE
(D) CI
[toggle] Answer – D [/toggle]

17. 8 : 81 : : 64: ?
(A) 625
(B) 525
(C) 137
(D) 125
[toggle] Answer – A [/toggle]

18. दिए गए विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता हो । ADMINISTRATION
(A) Situation
(B) Ration
(C) Strain
(D) Tradition
[toggle] Answer – A [/toggle]

19. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न-आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
प्रश्न-आकृतियाँ :

उत्तर-आकृतियाँ :

[toggle] Answer – C [/toggle]

20. दो वक्तव्य दिया गया है, जिनके आगे दो । निष्कर्ष/मान्यताएँ, I और II निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकाला जा सकता है। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए।
वक्तव्य :
1. कोई शिक्षक साइकिल पर विद्यालय नहीं आता है।
2. आनंद साइकिल पर विद्यालय आता
निष्कर्ष :
1. आनन्द शिक्षक नहीं है।

II. आनन्द विद्यार्थी है।
(A) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(C) दोनों निष्कर्ष नहीं निकलते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
[toggle] Answer – B [/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *