SSC GD Constable 2015 2st Shift Paper

SSC GD Constable 2015 2nd Shift Paper

21. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।

(A) 8
(B) 7
(C) 9
(D) 6
[toggle] Answer – B [/toggle]

22. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-I के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 में दी गई है और आव्यूह-I के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 में दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए। ‘T’ को 03, 12 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘M’ को 55, 67 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको नीचे दिए गए शब्द ‘RUDE‘ के लिए समूह को पहचानना है ।
आव्यूह-I


आव्यूह-II

(A) 77,56, 02, 01
(B) 56, 65, 10, 33
(C) 59,99, 34, 11
(D) 95, 87,42, 12
[toggle] Answer – C [/toggle]

23. प्रश्न आकृति का प्रयोग करके कौन-सी उत्तर आकृति बनाई जा सकती है ?

[toggle] Answer – A [/toggle]

24. शब्दकोश के क्रम में तीसरा स्थान किसका होगा ?
(A) Colloquy
(B) Collegiate
(C) Collision
(D) Collinear
[toggle] Answer – C [/toggle]

25. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति गुलाब, 5 फूल और पत्तियों के बीच संबंध को दर्शाया है?

      (A)           (B)           (C)            (D)
[toggle] Answer – B [/toggle]

Part B सामान्य जानकारी

26. रक्त समूह ‘O’ वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है ?
(A) केवल A, B
(B) O और AB
(C) केवल O
(D) A, B और O
[toggle] Answer – C [/toggle]

27. दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आइकॉन नेल्सन मंडेला की मृत्यु कब हुई ?
(A) 2 दिसंबर, 2013
(B) 5 दिसंबर, 2013
(C) 9 दिसंबर, 2014
(D) 6 दिसंबर, 2014
[toggle] Answer – B [/toggle]

28. गर्मियों में उत्तर-भारतीय मैदानों में बहने वाली अत्यधिक गर्म एवं शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहते हैं ?
(A) मिस्ट्रल
(B) जेट धारा
(C) लू
(D) फीन
[toggle] Answer – C [/toggle]

29. उस नाभिकीय प्रतिक्रिया को क्या कहते हैं,जिसमें द्रव्यमान ऊर्जा में परिणत हो जाता है?
(A) एंडो एजिंक
(B) एंडो थर्मिक
(C) एक्सो थर्मिक
(D) एक्सो एजिंक
[toggle] Answer – D [/toggle]

30. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
(A) स्वामी विवेकानंद के
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
[toggle] Answer – A [/toggle]

31. ‘कॉन्टिनेंट ऑफ कॉन्ट्रास्टस’ किसे कहते है?

(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अंटार्कटिका
[toggle] Answer – A [/toggle]

32. वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्याग-पत्र दे दिया था ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) श्रीमती इंदिरा गाँधी
[toggle] Answer – C [/toggle]

33. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा

(A) उत्तरी अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) अंटार्कटिका
[toggle] Answer – B [/toggle]

34. संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथ अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में आते हैं ?

(A) केन्द्र सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) किसी सूची में नहीं
(D) राज्य सूची
[toggle] Answer – D [/toggle]

35. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या निम्नलिखित में से क्या नहीं है ?

(A) उत्पादन क्या करना है
(B) उत्पादन किसके लिए करना है
(C) उत्पादन कैसे करना है
(D) निजी लाभ को अधिकतम कैसे करना है|
[toggle] Answer – D [/toggle]

36. कौन-से मौर्य शासक भद्रबाहु के साथ श्रवणबेलगोला गए थे?

(A) दशरथ
(B) बिंदुसार
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त
[toggle] Answer – D [/toggle]

37. लाभ के गत्यात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) हाउले
(B) क्लार्क
(C) वाकर
(D) नाइट
[toggle] Answer – B [/toggle]

38. ऐसे घने धूसरी बादलों को क्या कहते हैं जो वर्षा करते हैं ?

(A) कपासी मेघ
(B) पक्षाभ मेघ
(C) वर्षा स्तरी मेघ
(D) प्रभा मंडल
[toggle] Answer – C [/toggle]

39. पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए कौन-सी विधि का प्रयोग नहीं किया जा सकता?

(A) सोडियम कार्बोनेट मिलना
(B) आसवन
(C) कॉस्टिक सोडा मिलाना
(D) उबालना
[toggle] Answer – D [/toggle]

40. लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक किसमहिला मुक्केबाज ने जीता ?
(A) नताशा जोनास
(B) मैरी कॉम
(C) काताई टेलर
(D) निकोला
[toggle] * [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *