SSC GD Constable 2015 2st Shift Paper

SSC GD Constable 2015 2nd Shift Paper

41. एडम्स 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का वायसरॉय निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) लिट्टन
(B) मिन्टो
(C) केनिंग
(D) डलहौजी
[toggle] Answer – C [/toggle]

42. जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है?

(A) 5 वर्ष
(B) प्रतिवर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
[toggle] Answer – C [/toggle]

43. लुई पास्चर ने किसकी खोज की ?

(A) पोलियो टीका
(B) इंसुलिन
(C) रेबीजरोधी टीका
(D) पेंसिलिन
[toggle] Answer – C [/toggle]

44. दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सी क्रांति शुरू की गई ?

(A) हरित क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) नीली क्रांति
(D) पीली क्रांति
[toggle] Answer – B [/toggle]

45. निम्नलिखित में से किस देश ने सर्वप्रथम महिलाओं को मताधिकार दिया?

(A) न्यूजीलैंड
(B) भारत
(C) आइसलैंड
(D) अमेरिका
[toggle] Answer – A [/toggle]

46. जिन देशों को सामान्यतः ‘बाल्टिक देश’ कहा जाता है, उनके समूह में कौन-कौन-से देश शामिल हैं ?

(A) पोलैंड, बेलारूस और लिथुआनिया
(B) एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया
(C) डेनमार्क, पोलैंड और तालविया
(D) स्वीडेन, फिनलैंड और एस्टोनिया
[toggle] Answer – B [/toggle]

47. निम्नलिखित में से क्या एयरोसोल नहीं है ?
(A) धुआँ
(B) कीचड़
(C) कोहरा
(D) बादल
[toggle] Answer – B [/toggle]



48. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से क्या था ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
(B) सेमी कंडक्टर मेमोरी
(C) वैक्यूम ट्युब
(D) ट्रांजिस्टर
[toggle] Answer – C [/toggle]

49. एम्फोटेरिक पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है?
(A) क्षार
(B) अम्ल और क्षार दोनों
(C) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(D) अम्ल
[toggle] Answer – B [/toggle]

50. भारत में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 12 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 1 जनवरी
(D) 30 जनवरी
[toggle] Answer – A [/toggle]

Part – C प्रारंभिक अंकगणित

51. एक लड़के को किसी वृत्ताकार पथ की बाहरी और आंतरिक चारदीवारी के साथ चलने में 20 : 19 के अनुपात में समय लगता है। यदि पथ की चौड़ाई 5 मीटर है, तो आंतरिक व्यास कितना है ?
(A) 192 मीटर
(B) 180 मीटर
(C) 195 मीटर
(D) 190 मीटर
[toggle] Answer – D [/toggle]

52. यदि 510 को A, B, C के बीच इस प्रकार विभाजित किया जाए कि A को B को मिलने वाले रुपयों का 2/3 भाग मिले और B को C को मिलने वाले रुपयों का 1/4 भाग मिले, तो उनका शेयर क्रमशः कितना होगा?
(A) 150 रु., 300 रु., 60 रु.
(B) 150 रु., 240 रु., 120 रु.
(C) 120 रु., 240 रु., 150 रु.
(D) 60 रु., 90 रु. 360 रु.
[toggle] Answer – D [/toggle]

53. एक पति-पत्नी की औसत आयु उनके विवाह के समय 23 वर्ष थी पाँच वर्ष के बाद उनका एक वर्ष का बच्चा था। अब परिवार की औसत आयु कितनी है ?
(A) 28.5 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 19 वर्ष
(D) 29.3 वर्ष
[toggle] Answer – C [/toggle]

54. 75 से 97 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा?
(A) 1978
(B) 1958
(C) 1978
(D) 1598
[toggle] Answer – A [/toggle]

55. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 10% घटा दी जाए तो वृत्त का क्षेत्रफल कितना कम हो जाएगा?
(A) 18%
(B) 19%
(C) 25%
(D) 89%
[toggle] Answer – B [/toggle]

56. 50 मीटर भुजाओं वाले एक वर्गाकार खेत में 750 किग्रा. चावल का उत्पादन होता है।100 मी. भुजाओं वाले उतने ही वर्गाकार खेत में उत्पन्न चावल की मात्रा कितनी होगी ?
(A) 1500 किग्रा.
(B) 2000 किग्रा.
(C) 3000 किग्रा.
(D) 3500 किग्रा.
[toggle] Answer – C [/toggle]

57. व्यक्तियों का औसत वजन उस समय 2.5 किग्रा. बढ़ जाता है जब उनमें से 65 किग्रा. वजन के एक व्यक्ति के स्थान पर एक नया व्यक्ति आ जाता है। नये व्यक्ति का वजन कितना है ?
(A) 76.5 किग्रा.
(B) 84 किग्रा.
(C) 85 किग्रा.
(D) 76 किग्रा.
[toggle] Answer – C [/toggle]

58. एक विक्रेता 10% की छूट देने के बाद भी 20% का लाभ कमाता है । यदि टीवी सेट पर लाभ की राशि 750 रु. है, तो टीवी सेट का अंकित मूल्य क्या है ?
(A) 5500 रु.
(B) 5200 रु.
(C) 4800 रु.
(D) 5000 रु.
[toggle] Answer – D [/toggle]

59, राम ने 60000 रु. में एक बाइक खरीदी उसने 10000 नकद भुगतान किया और शेष राशि का 2 वर्ष के बाद 15% साधारण ब्याज पर भुगतान किया। साधारण ब्याज के रूप में उसे कितना अधिक भुगतान करना पड़ा ?
(A) 25000 रु.
(B) 35000 रु.
(C) 15000 रु.
(D) 50000 रु.
[toggle] Answer – C [/toggle]

60. यदि x, y परिमेय संख्याएँ हैं और   है, तो x और y का मान क्या होगा ?
(A)  = -14/17,  y = -13/26
(B)  = -27/25,  y = -11/37
(C)  = -37/35,  y = -13/35
(D)  =  4/13,  y = -11/17
[toggle] Answer – C [/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *