SSC GD Constable 2015 2st Shift Paper

SSC GD Constable 2015 2nd Shift Paper

61. 1,50,000 रु. मूल्य का एक मकान X द्वारा Y को 5% लाभ पर बेचा जाता है। Y उस मकान को वापस X को 2% हानि पर बेच देता है। पूरे सौदे में क्या स्थिति रही ?
(A) X को 4350 रु. का लाभ हुआ
(B) X को 1350 रु. की हानि हुई।
(C) X को 4350 रु. की हानि हुई
(D) X को 3150 रु. का लाभ हुआ
[toggle] Answer – D [/toggle]

62. एक 200 मीटर लंबी रेलगाड़ी 72 किमी./घंटा | की गति से चल रही है। 800 मी. लंबे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?
(A) 40 सेकंड
(B) 30 सेकंड
(C) 50 सेकंड
(D) 60 सेकंड
[toggle] Answer – C [/toggle]



63. रितु ने 20 रु. प्रति दर्जन की दर पर 2Fig———–दर्जन अंडे खरीदे। उसने देखा कि उनमें 6 अंडे सड़े हुए हैं। उसने शेष अंडे 22 रु. प्रति दर्जन की दर पर बेच दिए । उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई ?
(A) 10% हानि
(B) 12% हानि
(C) 10% लाभ
(D) 12% लाभ
[toggle] Answer – B [/toggle]

निर्देश-(प्रश्न 64 से 65 तक): निम्नलिखित पाई-चार्ट में चार कंपनियों S, T, U और V का बाजार शेयर दर्शाया गया है। कुल बाजार 72 करोड़ रु. का है। पाई-चार्ट का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

64. कंपनियों V और U के बाजार शेयर में कितना अंतर है?
(A) 4 करोड़ रु.
(B) 9 करोड़ रु.
(C) 6 करोड़ रु.
(D) 8 करोड़ रु.
[toggle] Answer – A [/toggle]

65. अधिकतम बाजार शेयर वाली कंपनी कौन-सी
(A) S
(B) V
(C) U
(D) T
[toggle] Answer – B [/toggle]

66.  का मान क्या है ?
(A) 160
(B) 111.6
(C) 40
(D) 121.6
[toggle] Answer – B [/toggle]

67. उन वर्षों की न्यूनतम संख्या क्या होगी जिनमें 2600 रु. पर  % की दर से साधारण ब्याज की राशि रुपयों की यथा तथ्य पूरी संख्या हो जाएगी ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 2
[toggle] Answer – A [/toggle]

68. एक व्यक्ति एक पुस्तक पर जिसका अंकित मूल्य 40 रु. है, 10% की छूट देता है। उसका लागत मूल्य क्या होगा जिससे लाभ 20% को हो ?
(A) 45 रु.
(B) 40 रु.
(C) 35 रु.
(D) 30 रु.
[toggle] Answer – D [/toggle]

69. एक त्रिभुज के तीन कोण 3: 4:5 केअनुपात में हैं, तो कोण कितने अंश के हैं ?
(A) 75°, 60°, 45°
(B) 60°, 75°, 45°
(C) 45°, 60°, 75°
(D) 60°, 45°, 75°
[toggle] Answer – C [/toggle]

70. कुछ व्यक्ति एक काम को 40 दिन में कर सकते हैं। यदि 8 व्यक्ति और मिल जायें, तो वही काम 10 दिन कम समय में पूरा हो सकता है। प्रारंभ में काम में कुल कितने व्यक्ति लगे थे ?
(A) 20
(B) 24
(C) 16
(D) 30
[toggle] Answer – B [/toggle]

71. एक स्कूटर 10%, 5% और 2% की तीन आनुक्रमिक छूट पर बेचा जाता है। यदि स्कूटर का अंकित मूल्य 18,000 रु. है, तो निवल बिक्री मूल्ये ज्ञात कीजिए।
(A) 15028.20 रु.
(B) 15082.00 रु.
(C) 15082.20 रु.
(D) 15080.00 रु.
[toggle] Answer – C [/toggle]

72. छह दोस्तों की औसत लंबाई 167 सेमी. है। 162 सेमी. लंबाई वाला एक लड़का उस का समूह से चला जाता है। नई औसत लंबाई ज्ञात कीजिए।
(A) 169 सेमी.
(B) 166 सेमी,
(C) 167 सेमी.
(D) 168 सेमी.
[toggle] Answer – D [/toggle]

73. 8 बच्चे और 12 आदमी किसी कार्य को 9 दिन में पूरा करते हैं। प्रत्येक बच्चे को कार्य
पूरा करने में आदमी की तुलना में दुगुना समय लगता है। 12 आदमी उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(A) 12 दिन
(B) 9 दिन
(C) 13 दिन
(D) 15 दिन
[toggle] Answer – A [/toggle]

74. एक व्यक्ति 600 सेकंड में धारा की प्रतिकूल दिशा में 750 मी. नौका चलाता है और  मिनट में वापस लौटता है। शांत जल में उसकी नौका चालन गति (किमी./घंटा में) कितनी होगी ?
(A) 5.25
(B) 5.3
(C) 5
(D) 5.75
[toggle] Answer – A [/toggle]

75. दो धनात्मक संख्याओं का योग उनके वर्गों के योग का 20% है और उनके वर्गों के अंतर का 25% है। यदि संख्याएँ x और y है, तो  कितना होगा ?
(A) 2/9
(B) 1/4
(C) 1/3
(D) ⅜
[toggle] Answer – A [/toggle]

Part-D सामान्य हिन्दी

निर्देश-(प्रश्न 76 से 80 तक): दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए ।

अनुच्छेद

जीवन में सफलता और विफलता मन के कारण मिलती है। मन की दृढ़ संकल्प शक्ति निरंतर कार्य में जुटाए रखती है। इससे बहुधा सफलता मिल जाती है। मन की …(I)…. जब कार्य करने के दौरान ही व्यक्ति को निर्बल बना देती है, उसमें निराशा का संचार कर देती है तो …(II)… में सफलता ही हाथ लगती है। जब कभी भी कार्य करते हुए व्यक्ति का तन …(III)… हो जाता है, बुद्धि भी हार मान जाती है, तब मन की …(IV)… शक्ति तन में अपार ताकत जगा देती है, बुद्धि को भी प्रखर बना देती है। कार्य क्षेत्र में …(V)… प्राप्त हो जाती है।

76. (A) (1) दुर्बलता
(B) (I) अबोधता
(C) (I) निष्प्राणता
(D) (I) कोमलता
[toggle] Answer – A [/toggle]

77. (A) (II) परिमाण
(B) (II) परिणाम
(C) (II) सप्रमाण
(D) (II) प्रमाण
[toggle] Answer – B [/toggle]

78. (A) (III) तेज
(B) (III) शिथिल
(C) (III) क्रियाशील
(D) (III) गतिशील
[toggle] Answer – B [/toggle]

79. (A) (IV) अराजक
(B) (IV) संकल्प
(C) (IV) भ्रमित
(D) (IV) विकल्प
[toggle] Answer – B [/toggle]

80. (A) (V) ऊर्जा
(B) (V) गहनता
| (C) (V) पराजय
(D) (V) विजय
[toggle] Answer – D [/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *