निर्देश-(प्रश्न 81 से 83 तक): दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तदनुसार काला कीजिये ।
81. (A) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें
(B) मेरे घर आने की कृपा करें।
(C) मेरे घर को आने की कृपा करें
(D) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें
[toggle] Answer – B [/toggle]
82. (A) बच्चे से दूध नहीं पीता
(B) बच्चा दूध नहीं पीता
(C) दूध नहीं पीता बच्चा
(D) बच्चा दूध को नहीं पीता
[toggle] Answer – B [/toggle]
83. (A) वह खेल में और पढ़ाई में दोनों के लिए अच्छा है
(B) वह खेल के लिए और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है
(C) वह खेल से और पढ़ाई से दोनों से अच्छा है
(D) वह खेल और पढाई दोनों में अच्छा है
[toggle] Answer – D [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 84 से 86 तक): दिये गये शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
84. सज्जन
(A) पापी
(B) गरीब
(C) दुर्जन
(D) अहंकारी
[toggle] Answer – C [/toggle]
85. आस्था
(A) दुरवस्था
(B) अनास्था
(C) संदेह
(D) अविश्वास
[toggle] Answer – B [/toggle]
86. निर्मल
(A) प्रदूषित
(B) मलिन
(C) दूषित
(D) काला
[toggle] Answer – C [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 87 से 89 तक): दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
87. वर्षा शुरू होते ही बच्चे घर से बाहर निकल कर पानी से भींगने लगे
(A) बच्चे घर से बाहर निकल कर।
(B) वर्षा शुरू होते ही
(C) कोई त्रुटि नहीं
(D) पानी में भीगने लगे
[toggle] Answer – D [/toggle]
88. हम बाजार गए, कुछ किताबें खरीदे और वापस आ गये ।
(A) कुछ किताबें खरीदे.
(B) हम बाजार गए
(C) और वापस आ गये
(D) कोई त्रुटि नहीं
[toggle] Answer – A [/toggle]
89. झाड़ियों में बैठी बिल्ली कुत्तों के जाने की प्रतीक्षा कर रही थी।
(A) झाड़ियों में बैठी बिल्ली
(B) कुत्तों के जाने की
(C) कोई त्रुटि नहीं।
(D) प्रतीक्षा कर रही थी।
[toggle] Answer – C [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 90 से 92 तक): दिये गये इयों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उपयुक्त कल्प चुनिये तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला जये ।
90. कर्मचारी ने अधिकारी को घटना के संबंध में……दे दिया है।
(A) प्रस्तुतीकरण
(B) अभिव्यक्तिकरण
(C) स्पष्टीकरण
(D) तुष्टीकरण
[toggle] Answer – C [/toggle]
91. आग बबूला होने का अर्थ…..है ।
(A) चिंतित होना
(B) निराश होना
(C) दुखी होना
(D) क्रोधित होना
[toggle] Answer – D [/toggle]
92. भारतमाता के साथ भारतीयों का……होना चाहिए।
(A) पितृभाव
(B) सद्भाव
(C) मातृभाव
(D) भ्रातृभाव
[toggle] Answer – C [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 93 से 95 तक): दिये गये शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
93. जनमत
(A) लोकमत
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अपनामत
(D) गुप्तमत
[toggle] Answer – A [/toggle]
94. जर्जर
(A) अनाकर्षक
(B) कमजोर
(C) मजबूत
(D) आकर्षक
[toggle] Answer – B [/toggle]
95. मिथ्या
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सच्चा
(C) झूठा
(D) काल्पनिक
[toggle] Answer – C [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 96 से 98 तक): दिये गये प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये । इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं । उचित विकल्प का चुनाव कीजिये और उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये
96. जो बूढ़ा न हो
(A) अनन्त
(B) अजर
(C) अनादि
(D) अमर
[toggle] Answer – B [/toggle]
97, जहाँ जाया न जा सके-
(A) अगम्य
(B) सघन
(C) सुगम
(D) दुर्जन्य
[toggle] Answer – A [/toggle]
98. जो दूसरों का दोष हूँढ़ता रहे-
(A) छिन्द्रदोषी
(B) छिद्रान्वेषी
(C) दूरदर्शी
(D) आलोचक
[toggle] Answer – B [/toggle]
निर्देश-(प्रश्न 99 से 100 तक): दिये गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिये और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
99. बाल धूप में सफेद होना
(A) रोगी होना
(B) बुड्ढा हो जाना
(C) उम्र के अनुसार अनुभवी ना होना
(D) अत्यधिक समझदार होना
[toggle] Answer – C [/toggle]
100. बात का धनी
(A) बातों की कमाई करने वाला
(B) वचन को निभाने वाला
(C) ढपोर शंख नाद करना
(D) कोरी बातें बनाने वाला
[toggle] Answer – B [/toggle]