UPSSSC Mandi Parishad Solved Paper

UPSSSC Mandi Parishad Solved Paper 1st Shift-2019

61. उस स्थान का नाम बताएँ जहाँ बौद्धों की मान्यता के अनुसार गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के बाद परिनिर्वाण प्राप्त किया।
(A) कौशांबी
(B) कुशीनगर
(C) बदायूँ
(D) चित्रकूट
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

62. उत्तर प्रदेश का कौन सा लोकसंगीत जीवनचक्र के रंगपटल का हिस्सा है जो बच्चे के जन्म का अवसर मनाने के लिए गाया जाता है?
(A) कहरवा
(B) चीनी
(C) कजरी
(D) सोहर
[toggle]Answer – (D)[/toggle]



63. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में मुख्य रूप से उगाई जाने वाली सुगंधित चावल की किस्म का नाम बनाइए।
(A) रोज मट्टा
(B) सोना मसूरी
(C) तृप्ति
(D) कालानमक
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

64. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस शहर में लकड़ी से बने तालवाद्य ढोलक बनाने की 300 छोटी इकाईयों हैं?
(A) अमरोहा
(B) जौनपुर
(C) बुलंदशहर
(D) हरदोई
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

65. बदायूँ अपने जरी–जरदोजी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। यह काम मुख्य रुप से बदायूं बिसौली और दातागंज तहसील में किया जाता है। लगभग 35 प्रतिशत परिवार उस उद्योग में लगे हुए हैं। स्थानीय रूप से, इस काम को ___भी कहा जाता है।
(A) फद्दी
(B) पालमकारी
(C) तजोरी
(D) कारचौबी
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

66. वाराणसी के शास्त्रीय हिंदुस्तानी गायक का नाम बताएँ जिन्हें प्रसिद्ध सारंगी वादक सियाजी मिश्रा ने गोद लिया था।
(A) सिद्धेश्वरी देवी

(B) गिरिजा देवी
(C) गंगूबाई हंगल
(D) शुद्घा गुहा
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

67. जिला मुख्यालय बलिया शहर महर्षि ______ का जन्मस्थान और कर्मस्थान माना जाता है।
(A) अगस्त्य
(B) मरद्वाज
(C) भृगु
(D) गौतम
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

68. आगरा घराने के उस्ताद विलायत हुसैन खान ने ___ उपनाम से कई रागों में बंदिशों की रचना की।
(A) प्रेम दास
(B) प्राण पिया
(C) सबरंग
(D) दर्पण
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

69. कानपुर में स्थित कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, का नाम किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया हैं ।
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) महात्मा गांधी
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) मंगल पांडेय
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

70. रूमी दरवाजा उत्तर प्रदेश के ___ शहर में स्थित है।
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) अलीगढ़
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

71. 1856 के सिपाही विद्रोह में सिपाहियों को किस कंपनी द्वारा बनाए गए कारतूसों पर आपत्ति थी?
(A) एटकिन्स
(B) एनफिल्ड
(C) रेमिंग्टन
(D) निचेस्टर
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

72. खुदीराम बोस को ब्रिटिश न्यायाधीश मजिस्ट्रेट _____ की हत्या के प्रयास के लिए फाँसी दी गई थी।
(A) किंग्सफोर्ड
(B) शौर
(C) क्लार्क
(D) बार्लो
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

73. संविधान सभा की अल्पसंख्यकों की उप–समिति के अध्यक्षा का नाम बताएँ।
(A) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
(B) बी पट्टाभि सीतारमैय्या
(C) एच. सी. मुखर्जी
(D) के एम, मुंशी
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

74. 1892 में, राममोहन रॉय ने एक नई धार्मिक संस्था की स्थापना की जिसे _____ सभा कहा जाता था जिसे बाद में ब्रह्म समाज के नाम से भी जाना गया।
(A) आत्मीय
(B) आर्य
(C) सिद्धि
(D) जागृति
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

75. स्वामी विवेकानंद दुवारा 1897 में ______।
(A) शुद्धि आंदोलन शुरू किया गया था
(B) तत्त्वबोधिनी सभा की स्थापना हुई थी
(C) रामकृष्ण मिशन की स्थापना हुई थी
(D) सर्वोदय, मूदान आंदोलन शुरू किया गया था
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

76. 1795 और 1804 के बंगाल विनियमन अधिनियमों ने ______घोषित किया।
(A) सती प्रथा को अवैध
(B) कन्या हत्या को अवैध
(C) विधवा पुनर्विवाह को वैध
(D) बाल विवाह को अवैध
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

77. बक्सर के युद्ध के ____ बाद के नवाब ने इलाहाबाद और कोरा को मुगल सम्राट को सौंप दिया जो ब्रिटिश सैनिकों के संरक्षण के अंतर्गत आया था।
(A) बनारस
(B) भोपाल
(C) बहावलपुर
(D) अवध
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

78. मैकमहोन रेखा चीन के तिब्बती क्षेत्र और भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र के बीच की सीमा रेखा है, जिसे ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रशासन हेनरी मैकमोहन ने 1914 में संधिपत्र में प्रस्तावित किया था।
(A) दार्जिलिंग
(B) शिमला
(C) ल्हासा
(D) काठमांडू
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

79. 18 फरवरी 1930 को हुई चिट्टग्राम शस्त्रागार छापे की घटना का नेतृत्व था जिसमें क्रांतिकारियों ने मारा में स्थित पुलिस शस्त्रागार पर जा कर लिया था।
(A) चित्तरंजन दास
(B) गणेश घोष
(C) बाघा जतिन
(D) उल्लासकर दत्ता
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

80. भारत की समुद्री सीमा तटीय किनारे से _____ दूरी तक समुद्र में फैली हुई है।
(A) 18 समुद्री मील
(B) 24 समुद्री मील
(C) 12 समुद्री मील
(D) 30 समुद्री मील
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *