141. यदि a3+b3 = 189 और a + b = 20 है, तो ab ज्ञात करें।
(A) 9
(B) -12
(C) -9
(D) 12
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
142. 2 दशमलव रथानों तक x ग मान ज्ञात करने के लिए समीकरण 2x-1/x= 7 को हल करें।
(A) 3.67 या -0.24
(B) 1.52 या -0.72
(C) 4.24 या -0.64
(D) 3.64 या -0.14
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
143. निम्नलिखित में से कौन सी राही बीजगणितीय सर्वसमिका है।
(A) (ab+bc+ca)(a+b+c)+abc = (a+b)(b+c)(c+a)
(B) (ab+bc+ca)(a+b+c)+3abc = (a+b)(b+c)(c+a)
(C) (ab+bc+ca)(a+b+c)-abc = (a+b)(b+c)(c+a)
(D) (ab+bc+ca)(a+b+c)+3abc = (a+b)(b+c)(c+a)
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
144. एक आयत की परिधि और चौड़ाई क्रमशः 49 cm और 7 cm है। इसकी लंबाई ज्ञात करें।
(A) 14.5 cm
(B) 16.5 cm
(C) 17.5 cm
(D) 15.5 cm
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
145. यदि एक नियमित बहुभुज के आतरिक कोण का माप इसके बाहरी कोण के माप से 90° अधिक है, तो इसकी कितनी भुजाएँ है?
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 12
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
146. एक समबाहु त्रिभुज की परिधि 18 cm है। इसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 9√3 cm2
(B) 36√3 cm2
(C) 18√3 cm2
(D) 27√3 cm2
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
147. 7 cm व्यास और 6 cm ऊँचाई वाले एक समकोण वृत्ताकार बेलन का आयतन ज्ञात करें।
(A) 231 cm3
(B) 246 cm3
(C) 258 cm3
(D) 264 cm3
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
148 2 व्यास के एक गले का आयतन ज्ञात करे।
(A) 4.637 cm3
(B) 4.481 cm3
(C) 4.851 cm3
(D) 4.257 cm3
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
149. 7 cm व्यास और 9 cm तिर्यक ऊँचाई के एकसमकोण वृत्ताकार शंकु की कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 13.5 cm2
(B) 159.5 cm2
(C) 171.5 cm2
(D) 137.5 cm2
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
150. एक गोलार्द्ध के कुल सतह का क्षेत्रफल 1,848 cm2 है। इसका व्यास ज्ञात करें।
(A) 31.5 cm
(B) 28 cm
(C) 14 cm
(D) 17.5 cm
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
HINDI
151. मुख्य बिजली के बल्बों के ऑर्डर के निरस्तीकरण की सूचना देते हुए किसे पत्र लिखेंगे?
(A) संभरक
(D) बल्ब विभाग
(C) उपलब्धता विभाग
(D) अध्यक्ष महोदय
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
152. कार्यालय आदेश किसके लिए निकाले गए आदेशों की सूचना है?
(A) मंत्रालय
(B) संबद्ध विभाग-प्रभाग
(C) अनुभव
(D) सभी विकल्प सही है।
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
153. छोटे संबंधियों को पत्र में संबोधन क्या लिखेंगे?
(A) चिरंजीव
(B) पूजनीय
(C) परमपूज्य
(D) हितैषी
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
Passage
नीचे दिए गये गद्यांश के बाद 5 प्रश्न (Q154 से Q158 तक) दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सबसे उचित इतर चुनें।
साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है। ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि यह बिलकुल निडर, बिलकुल बेखौफ होती है। साहसी मनुष्य की पहली पहचान हैं कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। दूसरों की परवाह किए बगैर जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी ऐसे ही आदिसी हो मिलता है। साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है जिनका कोई व्यावहारिक अर्थ नहीं है। साहसी मनुष्य अपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। झुंड में चलना और झुंड में चरना तो भैस और भेड़ का काम हैं। साहसी मनुष्य तो सिंह के समान होता है जो अकेला होने पर भी मग्न रहता है। अर्नाल्ड चैनेट ने एक जगह लिखा “जो आदमी उपयुक्त अवसर मिलने पर साहस से काम न ले सका वह कभी भी सुखी नहीं हो सकता। समय पर साहस न दिखाने वाला व्यक्ति अपने भीतर एक आवाज़ सुनती है जो उसे बराबर कहती हैं, तुम साहस नहीं दिखा सके, तुम कायर की तरह भाग खड़े हुए।”
154. साहसी मनुष्य क्या उधार नहीं लेता?
(A) सपने
(B) विचार
(C) बुद्धि
(D) अवसर
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
155. साहसी मनुष्य किसके समान है।
(A) गैस
(B) मेड़
(C) सिंह
(D) अनवर
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
156. दुनिया की परवाह किए बिना जीतनेवाले व्यक्ति से किसको प्रकाश मिलता है?
(A) दुनिया को
(B) समाज को
(C) मनुष्यता को
(D) आम आदमी को
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
157. लेखक ने कैसे जीवन को महान बताया है।
(A) विवेकशील जीवन को
(B) कमजोरी की
(C) स्वावलंबन्नपूर्ण
(D) हिम्मत की
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
158. इनमें से कौन सा व्यावहारिक शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं।
(A) व्यवहारशील
(B) आदर्शवादी
(C) व्यवहार में लाने के योग्य
(D) व्यवहार कुशल
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
159. इनमें से कौन सी देवनागरी लिपि की वर्ण ध्वनि नहीं है।
(A) ग्रीवा ध्वनि
(B) मूर्धा ध्वनि
(C) कंठ ध्वनि
(D) दन्तोष्ठ्य
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
160. हिमतरंगिनी किसका काव्य – संग्रह है?
(A) दिनकर
(B) रामकुमार वर्मा
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) भगवतीचरण वर्मा
[toggle]Answer – (C)[/toggle]