GENERAL SCIENCE
101. काफी सिफारिश की जाने वाली खाद्य पदार्थ, ब्रोकोली, सब्जियों के किस परिवार से संबंधित है?
(A) पालक
(B) फूलगोभी
(C) लौकी
(D) चुकदर
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
102. रक्त स्कंदन के लिए ____ आवश्यक है।
(A) फोलिक अम्ल
(B) पोटैशियम
(C) विटामिन K
(D) आयरन
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
103. ____ रक्ताल्पता एक जानलेवर बीमारी है जिसके कारण किसी व्यक्ति का शरीर पर्याप्त मात्रा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता।
(A) अप्लास्टिक
(B) केरियन
(C) हेलिको
(D) लस्सा
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
104. रक्त में श्वेत रक्त कोशिकाओं की सामान्य संख्या ____ हजार/ mm3 है।
(A) 0.5-5
(B) 4.5-10
(C) 10-14.5
(D) 15-195
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
105. _____ प्रोटीन का उत्कृष्ट और सस्ता स्त्रोत है तथा कम कैलोरी वाले शाकाहारी भोजन का अच्छा विकल्प है।
(A) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(B) बेरी
(C) कंद
(D) फलियाँ
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
106. यकृत के विपहरण के दूसरे चरण के दौरान _____ के अणु अपशिष्टों के साथ संलग्न हो जाते हैं और उन्हें शरीर से बाहर निकाल देते हैं।
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) फायटोन्यूट्रीयंट्स
(D) प्रोटीन
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
107. भारत में कुल सिचाई का 45% और घरेलू पानी ______भूजल रिजर्व से आता है।
(A) 60%
(B) 40%
(C) 10%
(D) 80%
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
108. 18 कैरेट सोने में तांबा या चाँदी जैसी अन्य धातुओं का कितना प्रतिशत होगा?
(A) 18%
(B) 25%
(C) 2%
(P) 5%
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
109. मनुष्यों में अग्रचर्वणक दाँत वा चर्वणक दाँतों के साथ अनुपात ____ है।
(A) 2:3
(B) 1:2
(C) 2:1
(D) 3:2
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
110. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) मिथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) जलवाष्प
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
111. निम्न में से किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक कार्बन सामग्री होती है।
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) ऐंथ्रासाइट
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
112. जब बेकिंग पाउडर में पानी मिलाया जाता है तो ____ गैस निकलती है।
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
113. निम्नलिखित में से कौन सा पादर्थ एक न चिपकनेवाले बर्तन की सतह पर लेपित किया जाता है?
(A) नायलॉन
(B) बैकलाइट
(C) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(D) टेफ्लान
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
114. ध्वनि तरंग की कौन सी विशेषता इसके तारत्व को तय करती है?
(A) आयाम
(B) तरंग का आकार
(C) आवृत्ति
(D) ध्वनि की प्रबलता
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
115. ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?
(A) सिलिकॉन
(B) लोहा
(C) कार्बन
(D) तांबा
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
116. हार्मोन इंसुलिन हमारे शरीर में किस ग्रंथि द्वारा निर्मित होता है?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अवटु
(D) अधिवृक्क
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
117. प्लास्टर ऑफ पेरिस में ____ सल्फेट का एक महान सफेद पाउडर होता है।
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीसियम
(D) बेरियम
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
118. चंद्रयान-1. भारत का चंद्रमा पर पहला मिशन _____ को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।
(A) 22अक्टूबर, 2008
(B) 13 दिसंबर, 2009
(C) 30 मार्च, 2010
(D) 7 जुलाई, 2011
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
119. _____ अंटार्कटिका में भारत का नया बेस है जिसे 2015 में अधिकृत किया गया, जिसका निर्माण 134 जहाजरानी कटेनरों से किया गया है।
(A) कैलाश
(B) स्वाभिमान
(C) सद्भावना
(D) भारती
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
120. भारत का पहला नाभिकीय पनडुबी आईएनएस अरिहंत _____ में स्थित नौसेना जहाज निर्माण केंद पर बनाया गया था।
(A) कोच्चि
(B) हजीरा
(C) विशाखपट्नम
(D) पीपावाव
[toggle]Answer – (C)[/toggle]