141. दिए गए विकल्पों में से सबंधित संख्या चुनें
(A) tanA+cotA
(B) tanA-cotA
(C) secA-cosecA
(D) SecA+cosecA
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
142. समीकरण को हल करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें
(A) 9.1
(B) 17.3
(C) 18.2
(D) 36.4
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
143. 75,382 को 33 से विभाजित करने पर शेषफल ज्ञात कीजिए।
(A) 19
(B) 3
(C) 13
(D) 10
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
144. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 23 हैं और उनके लघुत्तम समापवर्त्य के अन्य दो कारक 29 और 49 हैं। इन दोनों संख्याओं में से छोटी संख्या ____ है।
(A) 667
(B) 619
(C) 723
(D) 741
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
145. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या एक आभाज्य संख्या नहीं है?
(A) 281
(B) 409
(C) 541
(D) 437
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
146. यदि कोई खुदरा विक्रेता एक शर्ट को ₹2350 में बेचता हैं और उसे 6% की हानि होती हैं, तो उसे 6% लाभ कमाने के लिए किरा मूल्य गए बेचना चाहिए?
(A) ₹2,450
(B) ₹2,550
(C) ₹2,750
(D) ₹2,650
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
147. 5 संख्याएं, जिनका औसत 105 है, उनमें से पहली संख्या अन्य 4 संख्याओं के योग का 2/5 गुना है। पहली संख्या _____है।
(A) 135
(B) 140
(C) 145
(D) 150
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
148. यदि कोई व्यापारी किसी वस्तु की सूची मूल्य पर 60% की छूट प्रदान करता है, तो उसे 5% की हानि होती हैं। सूची मूल्य के 20% की छूट पर वह वस्तु बेचने पर उसे निम्ता प्रतिशत नाम होगा?
(A) 20% लाभ
(B) 40% हानि
(C) 14% लाभ
(D) 90% लाम
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
149. एक कपनी द्वारा काम पर रखने की प्रक्रिया के बाद कुछ उम्मीदवारों को चुना गया था। चयनित और अचयनित लोगों का अनुपात 4 : 1 था। यदि 70 कम लोगों ने आवेदन किया होता और 30 कम लोग चयनित हुए होते, वो चयनित और अचयनित का अनुपात 6 : 1 रहीं होता। कितने उम्मीदवारों का चयन दिया गया था?
(A) 105
(B) 210
(C) 420
(D) 315
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
150. A उतने ही समय में B से दोगुना कार्य करता हैं। यदि वे एक साथ काम करते हैं न में 16 दिनों में एक नहर खद सकते हैं। यदि अकेले उसी नहर को खोदना होता तो B को कितने दिन लगते?
(A) 24
(B) 36
(C) 60
(D) 48
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
Hindi
151. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के अंग्रेजी अनुवाद का ही विकल्प है।
वैसे देखा जाए जो मोबाईल फोन निश्चित रूप में वरदान है।
(A) If we think about it, the mobile phone is definitely an anathema,
(B) if we think about it the mobile phone is definitely NOT a boon.
(C) If we think about it, the mobile phone is definitely a boon.
(D) If we think about it, the telephone is definitely a boon.
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
152. सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद हैं।
सब भारतवासी एक होकर डट कर विपत्ति का सामना करते हैं।
(A) Some Indians face the worst crisis.
(B) All the Indians stand united and fight crisis.
(C) All the Indian face the worst crisis.
(D) All the Indians stand united and face the good crisis.
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
153. सही विकल्प का चयन गरे जो दिएमए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद है।
कुछ विदेशी पक्षियों को सैर करने का बहुत शौक होता है।
(A) some foreign birds are very fond of traveling.
(B) All foreign birds are very fond of traveling.
(C) Some Indian birds are very fond of traveling.
(D) Some foreign birds are NOT that fond of traveling
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
154. सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही अंग्रेजी अनुवाद है।
हमारे कलाकारों ने पत्थरों के दवारा यह सन्देश दिया।
(A) Some people gave this message through the stones.
(B) Our artists took this message through the stones.
(C) Our artists gave this message through the stones.
(D) Our artists given that message through the stones.
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
155. सही विकला का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।
आदि से अंत तक।
(A) अनादि
(B) आद्योपात
(C) समकालीन
(D) समीचीन
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
156. सही विकला का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।
जो सब कुछ जानता है।
(A) सर्वज्ञ
(B) सर्वस्त
(C) सर्वत्र
(D) ज्ञानी
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
157. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शद के लिए उचित विकल्प है।
बुढे माता-पिता का एकमात्र सहारा उनका बेटा ही था।
(A) अविलंब
(B) अपने
(C) अवसर
(D) अमूल्य
[toggle]Answer – (*)[/toggle]
158. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समानार्थी शब्द हैं।
हिरण
(A) कुरंगम
(B) तरंग
(C) नंदन
(D) अंबुद
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
159. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समानार्थी शब्द है।
लहर
‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता:
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) मुलावस्था
(D) उतरावस्था
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
160. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द या तद्भव रूप है।
अट्टालिका
(A) अटारी
(B) कमरा
(C) हँसी
(D) कमरा
[toggle]Answer – (A)[/toggle]