UP VDO

UPSSSC VDO Solved Paper- 22 DEC 2018

UPSSSC VDO Solved Paper- 22 DEC 2018

The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UP SSSC) was organized on December 22 and 23, 2018. UPSSSC Village Development Officer(VDO), Gram Panchayat Officer, Social Welfare Supervisor (VDO – Village Development Officer, VPDO – Village Panchayat Development Officer, SWS – Social Welfare Supervisor) has been given the Answer Paper here. 

  • Post – VDO, VPDO, SWS
  • Conducted By – UP SSSC 
  • Exam Date – 22  December  2018
  • Exam Time – 10 AM to 12 PM
  • Booklet Set – FA
  • Number of Questions – 150


हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता

PSG1 नीचे दिये गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।



अपने प्रिय जनों से रहित राज्य किस काम का? प्यारी मुनष्य-जाति का सुख ही जगत के मंगल का मूल साधन है। बिना उसके सुख के अन्य सारे उपाय निष्फल हैं। धन की पूजा से ऐश्वर्य, तेज, बल और पराक्रम नहीं प्राप्त होने का। चैतन्य आत्मा की पूजा से ही ये पदार्थ प्राप्त होते हैं। चैतन्य-पूजा ही से मनुष्य का कल्याण हो सकता है। समाज का पालन करनेवाली दूध की धारा जब मनुष्य के प्रेममय हृदय, निष्कपट मन और मित्रतापूर्ण नेत्रों से निकलकर बहती है तब वही जगत में सुख के खेतों को हरा-भरा और प्रफुल्लित करती है और वही उनमें फल भी लगाती है।

1. किससे रहित राज्य किस काम का?
(A) भद्र जनों से
(B) श्रेष्ठ जनों से
(C) प्रिय जनों से
(D) शिक्षित जनों से
[toggle] Answer – C[/toggle]

2. ‘जगत’ का अर्थ है :
(A) समाज
(B) संसार
(C) देश
(D) प्रदेश
[toggle] Answer – B[/toggle]

3. ‘निष्फल’ का आशय है:
(A) अधूरा
(B) फलदायी
(C) सार्थक
(D) व्यर्थ
[toggle] Answer – D[/toggle]

4. ‘सुख के खेतों को हरा-भरा और प्रफुल्लित करने का अर्थ है:
(A) जीवन को सुखमय बनाना
(B) जीवन को दुखमय बनाना
(C) खेतों की सिंचाई करना
(D) जीवन को संकट में डालना
[toggle] Answer – A[/toggle]

5. निम्न में दीर्घ स्वर है:
(A) इ
(B) ई
(C) ए
(D) ऐ
[toggle] Answer – B[/toggle]

6. निम्न में अन्तस्थ व्यंजन कौन सा है?
(A) ग
(B) ज
(C) व
(D) स
[toggle] Answer – C[/toggle]

7. निम्न में अल्पप्राण व्यंजन कौन सा है?
(A) ख
(B) ग
(C) घ
(D) ठ
[toggle] Answer – B[/toggle]

8. निम्न में घोष वर्ण कौन सा है?
(A) ज
(B) क
(C) च
(D) ट
[toggle] Answer – A[/toggle]

9. निम्न में ओष्ठ्य वर्ण कौन सा है?
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) उ
[toggle] Answer – D[/toggle]

10. निम्न में यौगरूढ़ शब्द है:
(A) पीला
(B) जलज
(C) पर
(D) दूधवाला
[toggle] Answer – B[/toggle]

11. ‘महोत्सव’ का संधि विच्छेद होगाः
(A) मह + उत्सव
(B) महि + उत्सव
(C) महा + उत्सव
(D) मही + उत्सव
[toggle] Answer – C[/toggle]

12. ‘बैलगाड़ी’ में समास है:
(A) द्वंद्व
(B) विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
[toggle] Answer – D[/toggle]

13. ‘आगमन’ में उपसर्ग है :
(A) आ
(B) अ
(C) आग
(D) मन
[toggle] Answer – A[/toggle]

14. ‘रसोइया’ में प्रत्यय है।
(A) या
(B) इया
(C) आ
(D) रस
[toggle] Answer – B[/toggle]

15. निम्न में कौन सा शब्द तत्सम है?
(A) क्षेत्र
(B) गधा
(C) गाय
(D) घर
[toggle] Answer – A[/toggle]

16. निम्न में कौन सा शब्द तद्भव है?
(A) यौवन
(B) निर्झर
(C) जीभ
(D) स्थान
[toggle] Answer – C[/toggle]

17. निम्न में कौन सा शब्द देशज है?
(A) गोबर
(B) घोड़ा
(C) हल्दी
(D) कटोरा
[toggle] Answer – D[/toggle]

18. निम्न में कौन सा शब्द विदेशी है?
(A) टिकट
(B) मध्य
(C) मयूर
(D) वचन
[toggle] Answer – A[/toggle]

19. निम्न में संज्ञा शब्द है:
(A) हरा
(B) पतला
(C) सभा
(D) गहरा
[toggle] Answer – C[/toggle]

20. निम्न में सर्वनाम शब्द है:
(A) नींद
(B) रोग
(C) सफाई
(D) कौन
[toggle] Answer – D[/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *