Uttarakhand Forest Guard Answer Key 2020

Uttarakhand Forest Guard Answer Key 2020 (Morning Shift)

Uttarakhand Forest Guard 2020 Solved Paper

The examination for the posts of Uttarakhand Forest Guard was successfully conducted by the Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSC) on 16 February 2020. Uttarakhand Forest Guard paper will be completed in two phases. 100 questions were asked in the Uttarakhand Forest Guard exam.

Examination – Uttarakhand Forest Guard 2020 Solved Paper
Examination Time –2 hours
Number of questions – 100 questions
Exam Date – 16 February 2020 (Morning Shift)
Set- C




1. स्रोत भाषा में व्यक्त विचारों को लक्ष्य भाषा में अभिव्यक्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं:
(A) संक्षेपण
(B) पल्लवन
(C) प्रेषण
(D) अनुवाद
[toggle] Answer- D [/toggle]

2. मनोहर श्याम जोशी की ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी का मुख्य पात्र है:
(A) वंशीधर
(B) भूषण
(C) दत्ता जी राव
(D) यशोधर बाबू
[toggle] Answer- D [/toggle]

3. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने निम्न में से किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) मतवाला
(B) सरस्वती
(C) कल्पना
(D) प्रतीक
[toggle] Answer- A [/toggle]

4. पासपोर्ट’ को हिंदी में कहते हैं :
(A) हवाई पत्र
(B) निर्यात पत्र
(C) पारपत्र
(D) प्रेषण पत्र
[toggle] Answer- C [/toggle]

5. ‘घोड़ा का पर्यायवाची शब्द है :
(A) तमाल
(B) हय
(C) जम्बुक
(D) वायस
[toggle] Answer- B [/toggle]

6. बघेली किस उपभाषा की बोली है?
(A) पूर्वी हिन्दी की
(B) पश्चिमी हिन्दी की
(C) राजस्थानी की
(D) बिहारी की
[toggle] Answer- A [/toggle]

7. निम्नलिखित में से क्रिया के सही भेद है।
(A) सकर्मक अकर्मक
(B) विकर्मक, सकर्मक
(C) विकर्मक, अकर्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer- A [/toggle]

8. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
(A) वहाँ बहत से पश और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए।
(B) देश भर में यह बात फैल गई।
(C) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
(D) न जाने कितने जीव पैदा होते है।
[toggle] Answer- A [/toggle]

9. निम्नलिखित में से दतोष्टय ध्वनियों हैं:
(A) यर
(B) लव
(C) पफ
(D) दफ
[toggle] Answer- D [/toggle]

10. ‘किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, मंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दिया जाता है को कहते हैं:
(A) निविदा
(B) टिप्पण
(C) विज्ञप्ति
(D) प्रतिवेदन
[toggle] Answer- B [/toggle]

11. कश+आसन’ में मशि
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
[toggle] Answer- A [/toggle]

12. जो शब्द लिंग, वचन तथा काल के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें कहते हैं :
(A) विकारी शब्द
(B) अविकारी शब्द
(C) रुढ शब्द
(D) योगरूद
[toggle] Answer- B [/toggle]

13. शब्द संबंधवाचक संज्ञा विशेषण का उदाहरण है:
(A) मौसेरा भाई
(B) तीन सेर
(C) मीठा फल
(D) कड़वी बात
[toggle] Answer- C [/toggle]

14. ई-मेल’ किस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ?
(A) अव्य माध्यम के
(B) मुद्रण माध्यम के
(C) परंपरागत माध्यम के
(D) आधुनिक दृश्य माध्यम के
[toggle] Answer- B [/toggle]

15. अर्ध सरकारी पत्र के प्रारूप में प्रेषक का नाम एवं पदनाम होता है
(A) बाई ओर अंत में
(B) दाई ओर अंत में
(C) बाई ओर शीर्ष पर
(D) दाई ओर शीर्ष पर
[toggle] Answer- C [/toggle]

16. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है।
(A) उज्जवल
(B) उजज्वल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्वल
[toggle] Answer- C [/toggle]
17. पूर्ववर्ती का विपरीतार्थक शब्द है :
(A) पश्चिमवर्ती
(B) दक्षिणवर्ती
(C) परवर्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

18. नीलिमा शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है:
(A) इमा
(B) लिमा
(C) नी
(D) मा
[toggle] Answer- A [/toggle]

19. अंडमान-निकोबार में शासन और शिक्षा की भाषा है:
(A) बंगाली
(B) निकोबारी
(C) हिंदी
(D) अंडमानी
[toggle] Answer- C [/toggle]

20. छात्र ने परिश्रम नहीं किया इसलिए वह अनुत्तीर्ण हो गया’ यह वाक्य है।
(A) सरल वाक्य
(B) जटिल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) निरर्थक वाक्य
[toggle] Answer- C [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *