Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

UKSSSC 28 June 2019 (Laboratory Assistant Pharmacy, Fisheries Inspector, Inspector (Silk), Operator / Display (Silk), Co-operative Supervisor Inspector, Madhu Vikas Inspector Class-2) Exam Paper With Answer Key

Exam Orgizener: UKSSSC
Date of Exam: 28 June 2019
Total Questions: 100


1. विद्युत आवेश पैदा करने वाली मछली कौन-सी है ?
(A) प्रिस्टिस
(B) टॉरपिडो
(C) प्रोटोपटेरस
(D) लेबियो
[toggle]Answer – (B)[/toggle]



2. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबलतम अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)CH.COOH
(D) (CH3)3C.COOH
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

3. किसी प्रजाति का जीनोम होता है :
(A) गुणसूत्र के हैपलाएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(B) गुणसूत्र के डिपलोएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(C) XY गुणसूत्र में निहित आनुवांशिक जानकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

4. पक्षियों में ध्वनि उत्पन्न होती है :
(A) वायुकोष द्वारा
(B) ट्रैकिया द्वारा
(C) लैरिन्क्स द्वारा
(D) सिरिंक्स द्वारा
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

5. सेल स्थिरांक का मात्रक है :
(A) सेमी0-1

(B) ओम-1 सेमी0-1
(C) ओम-1 सेमी0
(D) सेमी0
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

6. बाथ स्पंज का वैज्ञानिक नाम है :
(A) स्पांजिला
(B) यूस्पोंजिया
(C) ल्यूकोसोलिनिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

7. स्तनधारियों में, सबसे छोटी आर0बी0सी0 किसमें पाई जाती है ?
(A) मनुष्य में
(B) कस्तूरी मृग में
(C) कुत्ते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

8. निम्न में से कौन सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) नाइलोन 6,6
(C) प्राकृतिक रबर
(D) प्रोटीन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

9. कोशिका में ग्लाइकोलाइसिस होता है :
(A) केन्द्रक में
(B) राइबोसोम में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) गुण सूत्र में
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

10. निम्न में से कौन-सा प्रोटोजोआ निद्रा रोग का कारक है ?
(A) अमीबा
(B) ओपेलाइना
(C) प्लाजमोडियम
(D) ट्रिपेनोसोमा
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

11. यदि एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्धआयु 40 दिन है, तो उसकी औसत आयु होगी :
(A) 5.76 दिन
(B) 57.6 दिन
(C) 646 दिन
(D) 4.56 दिन
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

12. पॉलीटीन गुणसूत्र की खोज किसने की ?
(A) बालबियनी
(B) वाल्डेयर
(C) काल्विन
(D) कॉर्नबर्ग
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

13. केन्द्रीय रेशम तकनीकी अनुसंधान संस्थान (सी0एस0टी0आर0आई0) स्थित है :
(A) रायपुर में
(B) बेंगलूरु में
(C) शिमला में
(D) बहरामपुर में
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

14. निम्न हाइड्राइड्स के अम्लीय प्रबलता का घटता क्रम है :
H2S, H2Te, H2Se, H2O
(A) H2Te > H2Se > H2S > H2O
(B) H2O > H2Se > H2S> H2Te
(C) H2Se > H2O > H2S> H2Te
(D) H2Te > H2S > H2S > H2Se
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

15. एक महत्वपूर्ण जैव उर्वरक साइनोबैक्टीरिया किस फसल में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) धान
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

16. पी0सी0आर0 विधि सर्वोत्तम है :
(A) डी0एन0ए0 संश्लेषण हेतु
(B) प्रोटीन प्रवर्धन हेतु
(C) डी0एन0ए0 प्रवर्धन हेतु
(D) अमीनो एसिड संश्लेषण हेतु
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

17. काइनेटिक गैस समीकरण व्यक्त की जाती है :
(A) 
(B) 
(C) PV = nRT
(D) 
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

18. यदि मूल कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या 14 है, तो सिनरज़िड्स में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
(A) 14
(B) 21
(C) 7
(D) 28
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

19. नह्न्स ग्रंथि पायी जाती है :
(A) भोजन नली में
(B) जिह्वा में
(C) प्लीहा में
(D) मुख उपकला में
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

20. ग्रेफाइट एक परतीय जालक है। इसकी परतें आपस में जुड़ी रहती हैं :
(A) वांडर वाल्स बलों द्वारा
(B) धात्विक आबन्ध द्वारा
(C) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
(D) एकल इलेक्ट्रॉन बन्ध द्वारा
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *