Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

41. ओस्टवॉल्ड का तनुता का नियम है :




[toggle]Answer – (A)[/toggle]

42. कार्पस ल्यूटियम द्वारा स्रावित हार्मोन जाना जाता है :
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) प्रोजेस्टेरोन
(C) एल्डोस्टेरोन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]



43. जैव भौगोलिक क्षेत्रों में वितरण के आधार पर भारत संबंधित है :
(A) ओरिऐन्टल क्षेत्र से
(B) पैलार्कटिक क्षेत्र से
(C) नियार्कटिक क्षेत्र से
(D) इथियोपियन क्षेत्र से
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

44. जल का मोलल अवनमन स्थिरांक 1.86 है यदि 39 ग्राम सुक्रोज को 1000 ग्राम जल में घोला जाय तो विलयन का हिमांक होगा :
(A) 1.86°C
(B) 3.92°C
(C) – 3.92°C
(D) – 1.86°C
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

45. किसकी न्यूनता से पत्तियां झड़ जाती हैं ?
(A) N
(B) Ca
(C) S
(D) P
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

46. पाइला का हृदय होता है :
(A) न्यूरोजेनिक

(B) मायोजेनिक
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

47. एथिलीन ग्लाइकॉल तथा टैरेफ्थैलिक अम्ल की अभिक्रिया से प्राप्त डेक्रॉन उदाहरण है :
(A) योगात्मक बहुलीकरण का
(B) सहबहुलीकरण का
(C) संघनन बहुलीकरण का
(D) मुक्त मूलक बहुलीकरण का
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

48. एक विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक है :
(A) पैरासीटामोल
(B) पेन्सिलिन
(C) एस्प्रिन
(D) क्लोरैम्फेनिकॉल
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

49. मधु-मोम बना होता है :
(A) कार्बन श्रृंखला से
(B) पामिटिक अम्ल तथा हैक्साकोसोनॉल एल्कोहॉल से
(C) लिपिड से
(D) उपर्युक्त सभी
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

50. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मुख्य उद्देश्य :
(A) जैव विविधता का संरक्षण
(B) ओजोन निर्गत करने वाले पदार्थों पर नियंत्रण
(C) जल प्रदूषण पर नियंत्रण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

51. निम्न क्षारीय धातुओं में से किसका गलनांक सबसे कम है ?
(A) Na
(B) K
(C) Rb
(D) Cs
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

52. ज्वाला कोशिकाओं की उपस्थिति विशेष लक्षण है :
(A) एस्कहेल्मिंथीज संघ का
(B) प्लैटिहेल्मिंथीज संघ का
(C) निडेरिया संघ का
(D) मोलस्का संघ का
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

53. एक खाद्य श्रृंखला में, अधिकतम ऊर्जा संचित होती है :
(A) उत्पादक में
(B) अपघटक में
(C) शाकाहारी में
(D) मांसाहारी में
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

54. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम है :
(A) कोलम्बा लिविया
(B) सिटेकुला क्रामेरी
(C) मेलिसुगा हेलेनी
(D) पावो क्रिसटेटस
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

55. पायवेट के विखंडन से यह CO2, जल तथा ऊर्जा देता है, यह क्रिया होती है :
(A) कोशिकाद्रव्य में
(B) केन्द्रक में
(C) हरित लवक में
(D) माइटोकान्ड्रिया में
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

56. द्विध्रुव आघूर्ण पाया जाता है :
(A) CO2 में
(B) H2O में
(C) CS2 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

57. जल प्रदूषण का सामान्य सूचक जीव है :
(A) लेम्ना पाऊसिकोस्टाटा
(B) आइकार्निया फैसिप्स
(C) इश्चेरिचिया कोलाई
(D) एन्टामीबा हिस्टोलिटिका
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

58. कोशिका में सबसे स्थिर आर0एन0ए0 है :
(A) एम – आर0एन0ए0
(B) टी – आर0एन0ए0
(C) एस – आर0एन0ए0
(D) आर – आर0एन0ए0
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

59. एक एस्टर को KOH के साथ गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद, ठंडा करके सान्द्र HCl के साथ अम्लीयकृत करने पर सफेद अवक्षेप प्राप्त होता है। वह एस्टर है :
(A) मेथिल एसीटेट
(B) मेथिल फार्मेट
(C) एथिल एसीटेट
(D) एथिल बेन्जोएट
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

60. प्याज में मिलने वाला पुष्पक्रम है :
(A) रेसीम
(B) कोरिम्ब
(C) अम्बेल
(D) केटकिन
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *