Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift I Solved Paper

81. पापील्योनेसी कुल में पुंकेसर होते हैं :
(A) द्विदीर्घा
(B) चतुर्थी
(C) द्विसंघी
(D) बहुसंधी
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

82. लाल सागर का रंग लाल है :
(A) सारगासम के कारण
(B) बैट्राकोस्पर्मम के कारण
(C) क्लेमाइडोमोनास के कारण
(D) ट्राइकोडेस्मियम के कारण
[toggle]Answer – (D)[/toggle]



83. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में {A} तथा {B} क्रमशः हैं:
C2H5Br + Ag2O (शुष्क) ⟶ {A} + AgBr
C2H5Br + Ag2O (नम) ⟶ {B} + AgBr
(A) एथाक्सी एथेन तथा एथाक्सी एथेन
(B) एथेनाल तथा एथेनाल
(C) एथिल मेथिल ईथर तथा एथेनाल
(D) एथाक्सी एथेन तथा एथेनाल
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

84. प्रत्यूर्जता का कारण है :
(A) अग्न्याशय की अल्फा-कोशिकाओं से स्रावित ग्लूकैगॉन
(B) मास्ट कोशिकाओं से स्रावित होने वाला हिस्टैमिन और सेरोटॉनिन
(C) दवाओं के रूप में लिया गया प्रति हिस्टैमिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

85. ऑक्सीहीमोग्लोबिन कार्य करता है :
(A) क्षार के समान
(B) उदासीन पदार्थ के समान
(C) अम्ल के समान
(D) बफर के समान
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

86. निम्नलिखित यौगिक का आई0यू0पी0ए0सी0 नाम है :
CH3 – CO – CH2 – CH2 – CH3

(A) पेण्टेन – 2 – ओन
(B) ब्यूटेन – 2 – ओन
(C) ब्यूटेन – 3 – ओन
(D) पेण्टेन – 3 – ओन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

87. पिसीज अथवा मत्स्य वर्ग का सदस्य है :
(A) व्हेल
(B) समुद्री घोड़ा
(C) तारा मछली
(D) झींगा मछली
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

88. डाउन सिन्ड्रोम (मोंगोलियन जड़ता) के शरीर की कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
(A) 45
(B) 40
(C) 47
(D) 36
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

89. वात्या भट्टी में आयरन ऑक्साइड अपचयित होता है :
(A) CaCO3 द्वारा
(B) SiO2 द्वारा
(C) CO द्वारा
(D) C द्वारा
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

90. निम्नलिखित गैसों में से किसका वान्डर वाल्स नियतांक सबसे कम है ?
(A) NH3
(B) N2
(C) H2
(D) CO2
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

91. जीन गन विधि उपयोगी है :
(A) रोगजनक संवाहक को शांत करने के लिए
(B) पादप कोशिका के रूपांतरण हेतु
(C) संवाहक के साथ जोड़कर पुनर्योगज डी0एन0ए0 को निर्माण हेतु
(D) डी0एन0ए0 अंगुलिछाप हेतु
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

92. निम्न में से, कोशिका में कोशिका कंकाल का कौन-सा एक कार्य नहीं है ?
(A) अंतराकोशिकीय परिवहन
(B) कोशिका के आकार और संरचना का निर्वाह
(C) कोशिकांगों को सहारा देना
(D) कोशिकीय गति
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

93. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है :
(A) CaSO4.H2O
(B) CaSO4. ½ H2O
(C) CaSO4. 2H2O
(D) CaSO4. 1½H2O
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

94. टमाटर का खाने योग्य भाग है :
(A) पेरीकार्प
(B) बीज
(C) प्लेसेन्टा
(D) उपर्युक्त सभी
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

95. इन्यूलिन है :
(A) कोशिका रस में पाया जाने वाला फ्रक्टो एक बहुलक
(B) यकृत में पाया जाने वाला प्रोटीन का बहल
(C) वसीय ऊतक में पाया जाने वाला वसा बहुलक
(D) एक हार्मोन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

96. सैलिसिलिक अम्ल, अम्लीय माध्यम में ऐसी एनहाइड्राइड से क्रिया करके बनाता है :
(A) एस्प्रिन
(B) सैलोल
(C) मस्टर्ड ऑयल
(D) ऑयल आफ विन्टरग्रीन
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

97. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेच्यूरल रेजिन एण्ड गमस स्थित है :
(A) राँची में
(B) मैसूर में
(C) देहरादून में
(D) नागपुर में
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

98. अग्नाशय की किन कोशिकाओं द्वारा इन्सुलिन हार्मोन स्रावित होता है ?
(A) -कोशिका द्वारा
(B) -कोशिका द्वारा
(C) -कोशिका द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

99. क्रिस्टलों में फेंकेल दोष के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) क्रिस्टल घनत्व पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(B) यह क्रिस्टलों में तब उत्पन्न होता है जब धनायनों व ऋणायनों के आकार में अधिक अन्तर होता है
(C) सिल्वर हैलाइड्स में फेंकेल दोष होता है
(D) यह जालक स्थल से धनायनों व ऋणायनों का समान संख्या लुप्त होने के कारण होता है
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

100. ट्रिटिकम एस्टीवम है :
(A) जिम्नोस्पर्म
(B) एंजियोस्पर्म
(C) टेरिगेफाइटा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (B)[/toggle]