Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift II Solved Paper

Uttarakhand Group C 28 June 2019 Shift II Solved Paper

UKSSSC Scientific Assistant and Assistant Store Solved Paper with official answer key


Exam Organized by: UKSSSC
Exam Date: 28 June 2019 (Shift 2nd)
Total Questions: 100

* Note: Please comment if there are any suggestions.



1. यदि फलन 28 June 2019 Second Shift पर संतत है, तो K का मान होगा :
(A) 2
(B) -2
(C) 1
(D) -1
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

2. बोहर सिद्धांत के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में घूमते हैं जिनमें उनका कोणीय संवेग बराबर होता है :
(A) mvr = h/π
(B) mvr = nh/2π
(C) mvr = 2π/h
(D) mvr = n2π/h
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

3. वैद्युत क्षेत्र वेक्टर  में पृष्ठ  रखने पर पृष्ठ से होकर जाने वाले वैद्युत फ्लक्स का मान होगा :
(A) 40 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 10 मात्रक
(D) 50 मात्रक
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

4. का मान है :
(A) i/256
(B) 1/256
(C) i
(D) i/512
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

5. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिक स्नेही नहीं है ?
(A) CN

(B) OH
(C) H2N
(D) BF3
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

6. द्रव जो बर्तन की दीवार को गीला करते हैं तथा केशनली में ऊपर चढ़ते हैं, उनके लिए सम्पर्क कोण का मान होता है :
(A) > 90°
(B) 90°
(C) <90°
(D) 180°
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

7. 1 और 64 के मध्य दो गुणोत्तर माध्य हैं :
(A) 1 और 64
(B) 2 और 16
(C) 4 और 16
(D) 8 और 16
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

8. क्लोरैम्फेनिकॉल है :
(A) विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक
(B) एजोरंजक
(C) ज्वररोधी
(D) मादक दर्दनाशक
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

9. अभिक्रिया X + NH3 → यूरोट्रोपिन में ‘X’ है:
(A) बेन्जेल्डिहाइड
(B) ऐसीटोन
(C) ऐसीटेल्डिहाइड
(D) फॉर्मेल्डिहाइड
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

10. वेग-समय ग्राफ का ढ़ाल क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) आवेग
[toggle]Answer – (B)[/toggle]

11. tan-1(-√3) का मुख्य मान है
(A) -π/2
(B) π/2
(C) -π/3
(D) π/3
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

12. निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनिजारो अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CCl3CHO
(B) (CH3)3C.CHO
(C) HCHO
(D) C6H5CHO
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

13. जब कोई तरंग किसी गैस से गुजरती है, दाब परिवर्तन की प्रक्रिया होती है :
(A) समआयतनिक
(B) समतापीय
(C) समदाबीय
(D) रुद्घोष्म
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

14. [1 + 5x – 7x3]3165 के प्रसार में सभी गुणांकों का योगफल होगा :
(A) 1
(B) 23165
(C) 23164
(D) -1
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

15. टालुईन के KMnO4 द्वारा ऑक्सीकरण करने पर यौगिक प्राप्त होता है :
(A) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(B) बेन्जेल्डिहाइड
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

16. गाड़ियों के रेडिएटर में जल शीतलक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि :
(A) जल की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
(B) जल की गुप्त ऊष्मा कम होती है
(C) जल की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

17. यदि P (A) = 1/4, P (B) = 1/2 और P (A ∩ B) = 1/8 तब  का मान होगा :
(A) 1/4
(B) 3/4
(C) 3/8
(D) 2/3
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

18. निम्न में से कौन-सा अधिशोषण पर लागू नहीं होता ?
(A) ΔH > 0
(B) ΔG < 0
(C) ΔS < 0
(D) ΔH < 0
[toggle]Answer – (A)[/toggle]

19. ओलों की वर्षा के बाद वायुमण्डल का ताप बहुत गिर जाता है, क्योंकि :
(A) ऊष्मा के कारण
(B) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(C) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण
(D) गलन की गुप्त ऊष्मा के कारण
[toggle]Answer – (D)[/toggle]

20. Sin (-1125°) का मान है :
(A) 1/2
(B) -1/2
(C) -1/√2
(D) 1
[toggle]Answer – (C)[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *