21. धान में खैरा रोग होता है :
(A) जिंक की कमी से
(B) लौह तत्व की कमी से
(C) नाइट्रोजन की कमी से
(D) सल्फर की कमी से
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
22. पित्त रस के हरे होने का कारण है :
(A) बिलिवर्टीन
(B) बिलिरूबिन
(C) सोडियम ग्लाइकोकोलेट
(D) सोडियम टोरोकोलेट
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
23. यह सूत्र काम आता है :
(A) बीज सूचकांक की गणना में
(B) शुद्ध उपज की गणना में
(C) कटाई सूचकांक की गणना में
(D) सकल उपज की गणना में
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
24. केंचुए में सीटी का प्रमुख कार्य है :
(A) उत्सर्जन
(B) पोषण
(C) श्वसन
(D) गति
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
25. मृदा संचरना में सुधार होता है :
(A) यूरिया के प्रयोग से
(B) सुपर फॉस्फेट के प्रयोग से
(C) म्यूरेट ऑफ पोटाश के प्रयोग से
(D) जिंक सल्फेट के प्रयोग से
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
26. आलू में पछेती झुलसा रोग का कारण है :
(A) एल्ब्यूगो
(B) फ्यूसेरियम
(C) फाइटोप्थोरा इन्फेस्टेन्स
(D) अल्टरनेरिया सोलेनाई
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
27. एक सजीव मैकेनिकल ऊतक है :
(A) स्केलेरेनकाइमा
(B) कौलेनकाइमा
(C) पैरेनकाइमा
(D) क्लोरेनकाइमा
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
28. डीपनोई सामान्यतः जानी जाती हैं :
(A) फुफ्फुस मछली
(B) गनोइड मछली
(C) रे-मछली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
29. सफेद मक्खी का वैज्ञानिक नाम है :
(A) एलीरोलोबस बेराडेन्सिस
(B) होटोरिचिया कनसंगविनिया
(C) ओडंटोटेरमेस ओबेसुस
(D) पायरिल्ला परपोसिल्ला
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
30. ताला व चाबी प्रतिरूप प्रस्तुत किया :
(A) एमिल फिशर
(B) कोशलैण्ड
(C) जे0सी0 बोस
(D) बोहम
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
31. आम का खाया जाने वाला भाग है :
(A) रेसेप्टिकल
(B) एपीकॉर्प
(C) मीसोकार्प
(D) एन्डोकार्प
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
32. ‘सोलेनम ट्यूबरोसम’ वानस्पतिक नाम है :
(A) तम्बाकू का
(B) आलू का
(C) मिर्च का
(D) मटर का
[toggle]Answer – (B)[/toggle]
33. कार्बोनिक एनहाइड्रेज एन्जाइम मुख्य रूप से क्रियाशील होता है :
(A) लाल रुधिर कणिकाओं में
(B) श्वेत रुधिर कणिकाओं में
(C) रुधिर प्लाज्मा में
(D) रुधिर प्लेटलेट्स में
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
34. गुच्छी साधारण नाम है :
(A) एगेरिकस का
(B) यीस्ट का
(C) मोरकेला का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
35. फिनाइल मरक्यूरिक एसीटेट :
(A) श्वसन को कम करता है
(B) प्रकाश संश्लेषण को कम करता है
(C) वाष्पोत्सर्जन को कम करता है
(D) पौधों को मार देता है
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
36. किस सूक्ष्म जीवी के जीन कपास और बैगन की आनुवांशिकता रूपान्तरित करने में प्रयोग किये गए ?
(A) वैसिलस थूरिजिनिसिस
(B) एजोस्पारिलम स्पीशीज
(C) सैकेरोमायसिस स्पीशीज
(D) एग्रोबैक्टीरियम स्पीशीज
[toggle]Answer – (A)[/toggle]
37. निम्नलिखित में से कौन ऐरोमेटिक अमीनो अम्ल नहीं है
(A) फिनाइल एलेनीन
(B) टायरोसीन
(C) हिस्टिडीन
(D) ट्रिप्टोफॉन
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
38. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दलहनी फसल नहीं है
(A) मटर
(B) चना
(C) सयाबीन
(D) मक्का
[toggle]Answer – (D)[/toggle]
39. सी0ए0एम0 पादप में कार्बनिक अम्ल की सांद्रता :
(A) दिन में बढ़ जाती है
(B) दिन में कम या अधिक हो जाती है
(C) रात्रि में अधिक हो जाती है
(D) किसी भी समय कम हो जाती है
[toggle]Answer – (C)[/toggle]
40. सफेद धुआँ दर्शाता है :
(A) सिलेंडर में लुब्रिकेटिंग ऑयल का जलना
(B) ईंधन में ज्यादा मिश्रण का होना
(C) इंजन का ओवरलोड होना
(D) ईधन में पानी की मौजूदगी का होना
[toggle]Answer – (D)[/toggle]