उत्तराखंड उच्च न्यायालय एआरओ, 2014 हल पेपर
Post: सहायक समीक्षा अधिकारी ARO, टाइपिस्ट, अनुवादक और लाइब्रेरियन।
Date: जुलाई 2014
Language: हिन्दी
Total Question: 200
Click here for Solved Paper in English
1. इन में से कौन सा गैर–आर्थोपोड (Arthropod) जनित रोग है :
(a) मलेरिया
(b) डेगू
(c) टेटेनस
(d) उपरोक्त सभी
[toggle] Answer – C[/toggle]
2. माईटोकान्ड्रिया इन में से किस में मौजूद नही है :
(a) शैवाल (एल्गी)
(b) जीवाणु
(c) फफूद
(d) प्रोटोजोआ
[toggle] Answer – B[/toggle]
3. कौन सा प्रोटीन समूह कोशिका उपघटन के लिए उत्तरदायी है :
(a) कामपलीमेंट
(b) एंटीबाडीज
(c) साइटोकाईन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नही
[toggle] Answer – A[/toggle]
4. पी0 सी0 आर0 (पोलीमिरेज चेन अभिक्रिया) का प्रयोग निम्न में से किस के लिए होता है:
(a) विशेष जीन को प्रतिलिपित करना
(b) विशेष वांछित डी0 एन0 ए0 अनुक्रम को बढ़ाना
(c) विशेष जीन को टरांसलेट (Translate) करना
(d) उपरोक्त सभी में
[toggle] Answer – B[/toggle]
5. वाइन का लाल रंग किस कारण से होता है :
(a) बीटा कैरोटीन
(b) एन्थोसाइनिन
(c) लाइकोपीन
(d) मेलानिन
[toggle] Answer – B[/toggle]
6. परन्तुक क्या है:
(a) औपचारिक दस्तावेज में अंतःस्थापित खण्ड
(b) विधिक दस्तावेज में अंतःस्थपित खण्ड
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – C[/toggle]
7. ‘दोष’ का सही विधिक अर्थ है:
(a) पाप कृत्य
(b) विधि का उलंघन
(c) सामाजिक मानक का उलंघन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]
8. ‘अपेक्षात्मक डिक्री’ लागू की जा सकती है:
(a) तुरन्त
(b) कभी नही
(c) विनिर्दिष्ट अवधि के पश्चात्
(d) जब व्यक्ति इस को प्रवर्तित कराना चाहता है।
[toggle] Answer – C[/toggle]
9. “हक” का सम्बन्ध है :
(a) समय अनुसूची से
(b) विधिक कर्त्तव्य से
(c) विधिक अधिकार से
(d) दायित्व से
[toggle] Answer – C[/toggle]
10. ‘स्टेअर डिसाइसिस’ का अर्थ है:
(a) विचारणाधीन
(b) अनिर्णीत
(c) विनिश्य के आधार
(d) निर्णीतानुसरण
[toggle] Answer – D[/toggle]
11. निम्न में से किस रसायन का प्रयोग खाद्य संरक्षक के रूप में किया जाता है?
(a) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(b) सोडियम सल्फेट
(c) फिनोल
(d) सोडियम बेन्जोएट
[toggle] Answer – D[/toggle]
12. मानव रक्त का पी0 एच0 (pH) होता है:
(a) 3.7
(b) 5.9
(c) 7.4
(d) 11.4
[toggle] Answer – C[/toggle]
13. हवा का अपवर्तनांक है:
(a) 0
(b) 1.0
(c) 1.33
(d) 1.50
[toggle] Answer – B[/toggle]
14. किस के संचय के कारण पेशीय थकान होती है:
(a) पाइरुविक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) आकर्ज लो एसिटिक अम्ल
(d) मैलिक अम्ल
[toggle] Answer – B[/toggle]
15. गन्ने की चीनी को ग्लूकोज तथा फ्रकटोज़ में जलअपघटन करने वाला किण्वक है:
(a) जाइमेज़
(b) डायसटेज
(c) लाइपेज
(d) इनवर्टेज
[toggle] Answer – D[/toggle]
16. ‘केविएट इम्पटर’ सूत्र इंगित करता है:
(a) विक्रेता सावधान रहे
(b) नीलामकर्ता सावधान रहे
(c) क्रेता सावधान रहे
(d) उपरोक्त सभी
[toggle] Answer – C[/toggle]
17. ‘मलुस उसुवो’ का अर्थ है:
(a) अच्छी प्रथा
(b) कुप्रथा
(c) सामान्य प्रथा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
[toggle] Answer – B[/toggle]
18. ‘अधिकार पृच्छा’ (कवो वारण्टो) है :
(a) अधनिस्थ न्यायालय में दायर किया जाने वाला वाद
(b) न्यायाधिकरण की प्रक्रिया
(c) एक रिट
(d) उर्पयुक्त में से कोई नही
[toggle] Answer – C[/toggle]
19. ‘अन्तरणीय हित’ का अर्थ है:
(a) कोई भी हित जो अंतरणीय (समानुदेशित) है।
(b) कोई हित जो अतंरणीय (समानुदेशित) नहीं है।
(c) अन्तरणज्ञापन
(d) अन्तरण समायोजन
[toggle] Answer – A[/toggle]
20. प्रशासनिक अधिकरण :
(a) न्यायालय के समरुप है।
(b) में न्यायालय की कुछ समानताएं है।
(c) साक्ष्य के कड़े नियमों से आबद्ध है
(d) उपरोक्त में से कोई नही
[toggle] Answer – B[/toggle]