ARO 2014 SOLved Paper

Uttarakhand High Court ARO Solved Paper-In Hindi

181. भारत एवं पाकिस्तान के बीच अन्र्तराष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम बताइये:
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) डुरण्ड रेखा
(c) मैकमोहन रेखा
(d) सिगफ्रीड रेखा

[toggle] Answer – A[/toggle]



182. पेरियार वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) केरल

[toggle] Answer – D[/toggle]

183. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का कोयले का संचित भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झारखण्ड़
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल

[toggle] Answer – A[/toggle]

184. खनिज तेल उत्पादक स्थान किरकुक, मोसल एवं बसरा स्थित हैं:
(a) इराक में
(b) सऊदी अरब में
(c) इरान में
(d) रूस में

[toggle] Answer – A[/toggle]

185. काली नदी उत्तराखण्ड को अलग करती है :
(a) नेपाल से
(b) उत्तर प्रदेश से
(c) चीन से
(d) हिमाचल प्रदेश से

[toggle] Answer – A[/toggle]

186. टैक्स्ट, ध्वनि, ग्राफिक्स, गतिमान वीडियो और/या एनीमेशन को गठबंधित करने वाली अनुप्रयोग प्रक्रिया का नाम क्या है?
(a) मोशनवेयर
(b) ऐनीग्राफिक्स
(c) मैक्समीडिया
(d) मल्टीमीडिया

[toggle] Answer – D[/toggle]

187. जब आप कम्प्यूटर को बन्द करते हैं तो किस प्रकार की मेमोरी को अपने विषय वस्तु खोने पड़ते हैं?
(a) रोम
(b) द्वितीयक मेमोरी
(c) रैम
(d) इनमें से कोई नहीं

[toggle] Answer – C[/toggle]

188. निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है?
(a) लोडर
(b) कम्पाइलर
(c) एसेम्बलर
(d) लिंकर

[toggle] Answer – B[/toggle]

189. निम्न में से कौन सी भाषा आब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग की अवधारणा का प्रयोग करती
(a) बेसिक
(b) फोरट्रान
(c) पास्कल
(d) जावा

[toggle] Answer – D[/toggle]

190. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी से पहले बने कम्प्यूटर्स ……….थेः
(a) यांत्रिक
(b) विद्युतीय-यांत्रिक
(c) विद्युतीय
(d) इनमें से कोई नहीं

[toggle] Answer – B[/toggle]

191. कांगो बेसिन के लोग निम्न में से किस प्रजाति से सम्बन्धित हैं?
(a) काकेसोइड
(b) आस्ट्रेलाइड
(c) मंगोलाँइड
(d) नीग्रोइड

[toggle] Answer – D[/toggle]

192. निम्न में से कौन ‘सार्क’ का सदस्य देश नही है?
(a) मालदीव
(b) भूटान
(c) बंगलादेश
(d) चीन

[toggle] Answer – D[/toggle]

193. मानचित्र पर बनाई गई समुद्र सतह से समान उँचाइ वाले स्थानों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा कहलाती है:
(a) समोच्च रेखा
(b) समताप रेखा
(c) समदाब रेखा
(d) आइसोडोपेन

[toggle] Answer – A[/toggle]

194. ‘इन्दिरा प्वाइंट’ भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) अन्डमान निकोबार
(d) लक्षद्वीप

[toggle] Answer – C[/toggle]

195. जब गल्फस्ट्रीम अटलांटिक महासागर को पार करती है, यह जानी जाती है:
(a) कनारी धारा
(b) गोयेनिया धारा
(c) लैब्राडोर धारा
(d) उत्तर अटलांटिक ड्रिफ्ट

[toggle] Answer – D[/toggle]

196. किसी कम्प्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क है:
(a) आई/ओ यूनिट
(c) सी पी यू
(b) मेमोरी
(d) इनमें से कोई नहीं

[toggle] Answer – C[/toggle]

197. कम्प्यूटर में आठ बिट्स द्वारा कितनी तरह के चिन्ह प्रदर्शित किए जा सकते है?
(a) 128
(b) 1024
(c) 255
(d) 256

[toggle] Answer – D[/toggle]

198. फाईल के प्रकार की पहचान किससे होती है?
(a) फोल्डर
(b) फाईल नेम
(c) एक्सटेंशन
(d) पाथ

[toggle] Answer – C[/toggle]

199. किसी डाटा बेस का मूल निर्माण खण्ड क्या है, जिसमें सम्बन्धित अभिलेख होते है?
(a) तालिका
(b) फार्म
(c) पृच्छा
(d) इनमें से कोई नहीं

[toggle] Answer – A[/toggle]

200. निम्न में से कौन सा टूल, एम एस-वर्ड में बहुत से पत्र तथा लेबल्स बनाने के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) मेल मर्ज
(b) ई-मेल
(c) हाईपर लिकिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

[toggle] Answer – A[/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *