ARO 2014 SOLved Paper

Uttarakhand High Court ARO Solved Paper-In Hindi

101. 3-7 जनवरी 2015 को सम्पन्न 102वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी की :
(a) जे0 एन0 यू0 नयी दिल्ली ने
(b) कोलकत्ता विश्वविद्यालय ने
(c) मुम्बई विश्वविद्यालय ने
(d) पटना विश्वविद्यालय ने

[toggle] Answer – C[/toggle]



102. संयुक्तराष्ट्र संघ महासभा ने 21 जून को घोषित किया है:
(a) विश्व खाद्य दिवस
(b) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(c) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
(d) विश्व जनसंख्या दिवस

[toggle] Answer – C[/toggle]

103. भारत का संचार उपग्रह जी सेट-16, 7 दिसम्बर 2014 को फ्रेंचगुयाना से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। जी सेट की कक्षा में इस उपग्रह की कार्यात्मक अवधि है :
(a) 12 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 15 वर्ष

[toggle] Answer – A[/toggle]

104. रोलीनी स्ट्रॉस जो 14 दिसम्बर 2014 को मिस वर्ल्ड 2014, से सुशोभित की गयीं, वह है:
(a) ललित कला की छात्रा
(b) पत्रकारिता की छात्रा
(c) आर्युविज्ञान की छात्रा
(d) अभियान्त्रिकी की छात्रा

[toggle] Answer – C[/toggle]

105. दिसम्बर 2014 में ‘फिक्की’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) नीता अम्बानी
(b) चन्दा कोचर
(c) ज्योत्सना सूरी
(d) जया बच्चन

[toggle] Answer – C[/toggle]

106. उत्तराखण्ड राज्य के निम्न में से किस जनपद में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक भूभाग बनाच्छादित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) टिहरी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा

[toggle] Answer – A[/toggle]

107. उत्तराखण्ड की सबसे लम्बी सत्तवाहिनी नदी है?
(a) काली नदी (लिपुलेख से टनकपुर)
(b) भागीरथी नदी (गोमुख से देवप्रयाग)
(c) अलकनन्दा नदी (सतोपंथ से देवप्रयाग)
(d) रामगंगा नदी पश्चिमी (दूधातोली से कालागढ़)

[toggle] Answer – A[/toggle]

108. उत्तराखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र की स्थापना की गई थी?
(a) सन् 2000 में
(b) सन् 2004 में
(c) सन् 2005 में
(d) सन् 2007 में

[toggle] Answer – C[/toggle]

109. चिपको आन्दोलन की सक्रिय –कार्यकर्ता ‘गौरादेवी’ का जन्म हुआ था :
(a) लाता गांव में
(b) छिनका गांव में
(c) माणा गांव में
(d) नाकुरी गांव में

[toggle] Answer – A[/toggle]

110. उत्तराखण्ड राज्य के कितने जनपद चमोली जनपद की सीमा को पेश करते हैं?
(a) 6
(b) 4
(c) 7
(d) 5

[toggle] Answer – A[/toggle]

111. वर्ष 2014 के लिए ‘टाइम्स पर्सन ऑफ द इयर’ किसे घोषित किया गया है ?
(a) इबोला फाइटर्स
(b) व्लादिमिर पुतिन
(c) टेलर स्विफ्ट
(d) टिम–कुक

[toggle] Answer – A[/toggle]

112. निम्नलिखित में से किसे खेलों में उत्तम प्रर्दशन के लिए वर्ष 2015 का अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) महेन्द्र सिंह धौनी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[toggle] Answer – A[/toggle]

113. उत्तराखण्ड के अतिरिक्त हाल में निम्नलिखित में से किस राज्य ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नया मार्ग प्रारम्भ किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश

[toggle] Answer – B[/toggle]

114. हाल में प्रकाशित चर्चित हिन्दी उपन्यास ‘बनारस टाकीज’ लिखित है :
(a) आशीष चौधरी द्वारा
(b) सत्य व्यास द्वारा
(c) दिव्य प्रकाश दुबे द्वारा
(d) अनु सिंह चौधरी द्वारा

[toggle] Answer – B[/toggle]

115. भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं ?
(a) विमल जालान
(b) वाई0 वी0 रेड्डी
(c) अरविन्द सुब्रमण्यम
(d) अरविन्द पनगड़िया

[toggle] Answer – C[/toggle]

116. गुरू गोरखनाथ किस सदी से सम्बन्धित रहे थे :
(a) 14 वीं सदी ई०
(b) 15 वीं सदी ई0
(c) 13 वीं सदी ई0
(d) 11 वीं सदी ई0

[toggle] Answer – B[/toggle]

117. उत्तराखण्ड के निम्न में से किसने ‘डांडी मार्च में प्रतिभाग किया था?
(a) ज्योतिराम काण्डपाल
(b) मुकन्दीलाल
(c) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) गोविन्दवल्लभ पन्त

[toggle] Answer – A[/toggle]

118. तालेश्वर ताम्रपत्रों का सम्बन्ध किस वंश से है?
(a) कुणिन्द
(b) रैका
(c) मल्ल
(d) पौरव

[toggle] Answer – D[/toggle]

119. स्वामी विवेकानन्द किस वर्ष प्रथम बार अल्मोडा आए थे?
(a) सन् 1889 में
(b) सन् 1891 में
(c) सन् 1790 में
(d) सन् 1890 में

[toggle] Answer – D[/toggle]

120. ‘कुली बेगार प्रथा’ कब समाप्त हुई थी?
(a) सन् 1923 में
(b) सन् 1916 में
(c) सन् 1919 में
(d) सन् 1921 में

[toggle] Answer – D[/toggle]

 

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *