Ayusmaan yojna

अटल आयुष्मान योजना उतराखंड में शुरू

अटल आयुष्मान योजना उतराखंड में शुरू

        उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना आज से शुरू होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुरू की गई इस योजना में सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त ओपीडी ( OPD)सुविधा देने जा रही है।

15 फरवरी 2019 से बुजुर्ग और बच्चे ओपीडी में मुफ्त इलाज करा सकते हैं। राज्य के सभी लोगों को मंगलवार से आयुष्मान योजना में पांच लाख की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य के 23 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ, केंद्र के केंद्रीय सर्वेक्षण में चयनित 5.37 लाख लोग और जिनके नाम 2012 की वोटर लिस्ट में हैं, वे योजना में मुफ्त इलाज के लिए पात्र होंगे। आज, मुख्यमंत्री दून में लगभग 10,000 लोगों की उपस्थिति में योजना का शुभारंभ करेंगे।



योजना की विशेषताएं:

1. उत्तराखण्ड राज्य के समस्त परिवारों को बीमारी के ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती होने पर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा।
2. 23 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ केंद्र के सेंट्रल सर्वे में चुने गए 5.37 लाख लोग और 2012 की वोटर लिस्ट में जिनका नाम है, वे योजना में मुफ्त इलाज के लिए पात्र होंगे।
3. इमरजेंसी में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में बिना रेफर भी उपचार |
4. 1350 प्रकार की रोग अवस्थाओं में नि:शुल्क उपचार की सुविधा |
5. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, एम्स (ऋषिकेश) तथा प्रमुख बड़े चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार की सुविधा |
6. गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) से संपर्क करें।
7. आयुष्मान योजना में पांच लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा |

अटल आयुष्मान ऐप :

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ ऐप के माध्यम से, आप अपने परिवार के विवरण देख पाएंगे। Google Play Store में आपको ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में वोटर आईडी नंबर और नाम डालकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम है या नहीं। यदि आपका नाम पंजीकृत नहीं है, तो आप अपना व अपने परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं।
योजना की वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। ऐप और वेबसाइट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति योजना में अपनी पात्रता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा। आयुष्मान योजना के तहत भर्ती के लिए अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करने का प्रावधान है।
25 प्रतिशत राशि अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों, दवाईयों और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दी जाएगी। इलाज पर होने वाले खर्च का 15 प्रतिशत डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। 10 प्रतिशत राशि इनसेंटिव के रूप में नर्सों व अन्य कर्मचारियों को दी जाएगी।

App के माध्यम से लाइव सवाल पूछें:

जो सवाल आप फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करेंगे, उसका भी जवाब दिया जाएगा।आप व्हाट्सएप नंबर 7617566171 पर भी सवाल भेज सकते हैं। 27 दिसंबर, 2018 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोबाइल नंबर 9675201318 और 9675201319 पर कॉल करके सवाल पूछे जा सकते हैं।

 

Source : Amar Ujala NewsPaper 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *