81. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है ?
(A) खनन
(B) मैन्युफैक्चरिंग
(C) कन्स्ट्रक्शन
(D) परिवहन
[toggle] Answer- D [/toggle]
82. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे के प्रस्ताव में वृद्धि लक्ष्य क्या रखा गया है ?
(A) छः प्रतिशत
(B) आठ प्रतिशत
(C) नौ प्रतिशत
(D) दस प्रतिशत
[toggle] Answer- C [/toggle]
83. समावेश विकास की धारणा को पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में महत्व दिया गया ?
(A) नवीं
(B) दसवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) बारहवीं
[toggle] Answer- C [/toggle]
84. 2011 की नई परिभाषा के अनुसार किसी क्षेत्र को स्लम घोषित किये जाने के लिए कम से कम कितने परिवारों का समूह होना जरूरी है जो घटिया झुग्गी झोंपड़ियों में रहते हों, जहाँ साफ-सफाई और पीने के पानी की सुविधा की कमी हो और जहाँ परिवेश गन्दगी भरा हो :
(A) बीस
(B) तीस
(C) चालीस
(D) पचास
[toggle] Answer- A[/toggle]
85. भारत में प्राइमरी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना कब शुरू की गई ?
(A) 1975 में
(B) 1995 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
[toggle] Answer- B [/toggle]
86. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) एक्ट कब पास हुआ ?
(A) 1998 में
(B) 2001 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
[toggle] Answer- C [/toggle]
87. भारतीय रिज़र्व बैंक मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलुरु
(C) नासिक
(D) मुम्बई
[toggle] Answer- D [/toggle]
88. 1985 ईसवी में निजी क्षेत्र में कौन सा बैंक स्थापित किया गया ?
(A) कोटक महिन्द्रा
(B) एक्सिस बैंक
(C) एच. डी. एफ. सी. बैंक
(D) आई. सी. आई. सी. आई. बैंक
[toggle] Answer- A[/toggle]
89. भारत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू की गई ?
(A) 2002 में
(B) 2005 में
(C) 2007 में
(D) 2009 में
[toggle] Answer- C [/toggle]
90. तेरहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
(A) सी. रंगराजन
(B) रघु राम
(C) अर्जुन सेनगुप्ता
(D) विजय एल. केलकर
[toggle] Answer- D [/toggle]
91. कौन सा दर्रा किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ता है ?
(A) दुग्गी जोत
(B) कामिलागा
(C) मुलेरी जोत
(D) दुलची
[toggle] Answer- B [/toggle]
92. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की दांवीं घाटी किन दो पहाड़ियों की श्रृंखलाओं के बीच है ?
(A) त्युन और सृयून
(B) धार नैना देवी और धार कोट
(C) धार बछरेटू और धार बसेह
(D) धार बहादुरपुर और धार बंदला
[toggle] Answer- D [/toggle]
93. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था ?
(A) वर्ची
(B) सुदास
(C) अर्जुन
(D) प्रद्युमन
[toggle] Answer- A[/toggle]
94. न्यायमूर्ति टेकचन्द ने किस समुदाय का उसके सेवाभाव, मानमर्यादा और कर्तव्यबोध की अनुभूति के लिए उल्लेख किया है ?
(A) घिरथ
(B) सूद
(C) गद्दी
(D) तरखाण
[toggle] Answer- B [/toggle]
95. कुणिन्दों के सिक्कों पर किसकी आकृति पाई गयी है ?
(A) वीणा के साथ सरस्वती
(B) कमल के साथ विष्णु
(C) त्रिशूल के साथ शिव
(D) वज्र के साथ इन्द्र
[toggle] Answer- C [/toggle]
96. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति जिले में चन्द्रभागा के बगल में कौन सी जनजाति रहती है ?
(A) स्वांगला
(B) गद्दी
(C) कुन्नू खम्पा
(D) न्योंदी खम्पा
[toggle] Answer- A[/toggle]
97. छठी शताब्दी के मध्य के आसपास ऊपरी रावी घाटी में किसने एक रियासत की स्थापना की जिसकी राजधानी ब्रह्मपुरा थी ?
(A) राम गुप्त
(B) कुमार गुप्त
(C) कुनाल
(D) मेरु वर्मन
[toggle] Answer- D [/toggle]
98. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय रियासत की स्थापना मैदानों से आए साहसी राजपूतों ने नहीं की ?
(A) रामपुर बुशैहर
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर (कैहलूर)
(D) सिरमौर
[toggle] Answer- A[/toggle]
99. जहाँगीर ने ढमरी नूरपुर के किस वंशज को नगरकोट के किले पर कब्ज़ा करने के लिए भेजा जिसने पहाड़ी मुखियों के साथ मिलकर शाही क्षेत्रों को लूटा और बाद में मऊ किले की ओर भाग गया ?
(A) जेतपाल
(B) पहाड़ीमल
(C) भक्तमल
(D) सूरजमल
[toggle] Answer- D [/toggle]
100. चौपाल, जुब्बल और रांवींगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया ?
(A) डेविड आक्टरलोनी
(B) जेम्ज बेली फ़्रेज़र
(C) मार्टिडेल
(D) गिलेस्पी
[toggle] Answer- A[/toggle]