101. 1588-89 ईसवी में कांगड़ा के किस राजा ने जम्मू से कांगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था ?
(A) बिधिचन्द
(B) त्रिलोकचन्द
(C) जयचन्द
(D) भीमचन्द
[toggle] Answer- A[/toggle]
102. प्रथम सिख युद्ध में कुटलैहड़ के किस शासक ने सिखों को कोटवलबाह किले से भगा दिया था ?
(A) राम पाल
(B) राजेन्द्र पाल
(C) बृजमोहन पाल
(D) नारायण पाल
[toggle] Answer- D [/toggle]
103. ढाटू क्या है ?
(A) निचले हिमाचल में एक शाकाहारी व्यंजन
(B) ऊपरी हिमाचल में एक लोक नृत्य शैली
(C) एक वाद्य यन्त्र
(D) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का सिर ढँकने वाला वस्त्र
[toggle] Answer- D [/toggle]
104. बिलासपुर में बोली जाने वाली बोलियों को किसने छः वर्गों में बाँटा ?
(A) जी. ए. ग्रियरसन
(B) टी. ग्राहम बेली
(C) गोविन्द चातक
(D) हरदेव बाहरी
[toggle] Answer- B [/toggle]
105. हिमाचल प्रदेश में कब चीफ कमिश्नर के स्थान पर लेफ्टिनेण्ट गवर्नर नियुक्त किया गया ?
(A) नवम्बर, 1951
(B) मार्च, 1952
(C) अक्टूबर, 1952
(D) दिसम्बर, 1952
[toggle] Answer- B [/toggle]
106. हिमाचल प्रदेश टैरिटोरियल कौंसिल का पहला और एकमात्र अध्यक्ष कौन था ?
(A) ठाकुर कर्मसिंह
(B) डॉ. वाई. एस. परमार
(C) ठाकुर रामलाल
(D) पंडित गौरी प्रसाद
[toggle] Answer- A[/toggle]
107. मण्डी (हिमाचल प्रदेश) का शिवरात्रि मेला कितने दिन चलता है ?
(A) एक दिन
(B) तीन दिन
(C) सात दिन
(D) दस दिन
[toggle] Answer- C [/toggle]
108. उस गद्दण का क्या नाम था जिससे कांगड़ा के राजा संसार चन्द को प्यार हो गया ?
(A) मुरकलू
(B) द्वारक
(C) सुहारु
(D) नोखू
[toggle] Answer- D [/toggle]
109. गुलेर का कौन-सा राजा कला, विशेषकर चित्रकला, का बड़ा संरक्षक था ?
(A) गोवर्धन चन्द
(B) राम चन्द
(C) रूप चन्द
(D) कर्ण चन्द
[toggle] Answer- A[/toggle]
110. चम्बा शहर में लक्ष्मी नारायण मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) साहिल वर्मन
(B) भूरी सिंह
(C) मेरु वर्मन
(D) मुशान वर्मन
[toggle] Answer- A[/toggle]
111. उस मुग़ल उद्यान का नया नाम क्या है जिसे बाबर ने भारत में सबसे पहले बनवाया और उसका नाम आराम बाग़ रखा था ?
(A) मुग़ल बाग
(B) बाबर बाग
(C) राम बाग
(D) दिल्ली बाग
[toggle] Answer- C [/toggle]
112. भारत में सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एक ही एक्ट की सिफारिश किस कमेटी ने की ?
(A) ए. एन. पठान कमेटी
(B) यशपाल कमेटी
(C) अरुण ग्रोवर कमेटी
(D) वेद प्रकाश कमेटी
[toggle] Answer- A[/toggle]
113. दो मैगावाट क्षमता की जल-विद्युत परियोजना रौंगटौंग कहाँ है ?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लु
(C) लाहौल-स्पिति
(D) चम्बा
[toggle] Answer- C [/toggle]
114. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा धार्मिक स्थलों में पशुबलि निषेध सम्बन्धी आदेशों का कौन सी संस्था विरोध कर रही है ?
(A) किन्नौर मन्दिर समिति
(B) चम्बा मन्दिर संघ
(C) महासु कारदार संघ
(D) कुल्लु देवी-देवता कारदार संघ
[toggle] Answer- D [/toggle]
115. हिमाचल प्रदेश में घोडा प्रजनन केन्द्र किस स्थान पर है ?
(A) लाहौल-स्पिति के लरी में
(B) कुल्लु जिले के नित्थर में
(C) शिमला जिले के ज्योरी में
(D) सोलन जिले की डगशाई में
[toggle] Answer- A[/toggle]
116. हिमाचल में किस स्थान पर भारत सरकार द्वारा हथकरघा क्लस्टर की स्वीकृति प्रदान की गई है और उसके लिए प्रथम क़िस्त भी जारी कर दी गई है ?
(A) जंजैहली
(B) तीसा
(C) जवाली
(D) घुमारवीं
[toggle] Answer- D [/toggle]
117. हिमाचल प्रदेश में छोटे और मध्यम कस्बों में शहरी संरचना विकास योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी संस्था कौन सी है ?
(A) लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश
(B) आई. पी. एच. विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) म्यूनिसिपल और स्माल टाउन कमेटियाँ
(D) हिमुडा
[toggle] Answer- D [/toggle]
118. हिमाचल प्रदेश में इस समय कितनी पंचायत समितियाँ हैं ?
(A) 55
(B) 66
(C) 77
(D) 88
[toggle] Answer- C [/toggle]
119. हिमाचल प्रदेश में 33 के. वी. और इससे ऊपर के मानव रहित विद्युत उपकेन्द्रों के नियन्त्रण निगरानी का केन्द्र कहाँ है ?
(A) सुन्दरनगर
(B) पौंटा साहिब
(C) गगरेट
(D) ठियोग
[toggle] Answer- B [/toggle]
120. स्वां नदी जलागम प्रबन्धन परियोजना, ऊना में कौन सा देश सहायता कर रहा है ?
(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) फ़्रांस
[toggle] Answer- C [/toggle]
Read also: