HP Police Constable Solved Paper 2019

HP Police Constable Solved Paper 8 September 2019

HP Police Constable Paper with Answer key : 8 September 2019

Himachal Pradesh Police Constable परीक्षा 8 सितंबर 2019 को आयोजित कराई गयी थी इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे गये है। पेपर उत्तर कुंजी में यदि कोई त्रुटी हो तो हमे कमेंट करे। ये पेपर आपके आगामी परीक्षाओं में सहायक होगा तथा अपने सही उत्तर का   आकलन कर सकते है।

Paper: Himachal Pradesh Police Constable 2019
Organized by: HP Gov
Exam Date: 8 September 2019
Total Questions: 80
Paper Language: Hindi




1. एक्सप्लोरर और फायरफॉक्स जैसे सॉफ्टवेयर्स ……….. भी कहलाते हैं।
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर्स
(B) युटिलटी सॉफ्टवेयर्स
(C) ब्राउजर्स
(D) इंटरनेट टूल्स
[toggle] Answer- C[/toggle]

2. गोताखोरी में श्वसन के लिए जो गैस प्रयुक्त होती है उसमें ऑक्सीजन और …….. का समावेश होता है।
(A) नाइट्रोजन व हीलियम
(B) हीलियम
(C) आर्गन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
[toggle] Answer- B [/toggle]

3. जंक-ईमेल को यह भी कहते हैं।
(A) स्निफर-स्क्रिप्ट
(B) स्पैम
(C) स्पूल
(D) स्कूफ
[toggle] Answer- B [/toggle]

4. “संकल्प परियोजना” किसके उन्मूलन से संबंधित है।
(A) HIV-AIDS
(B) पोलियो
(C) क्षय रोग
(D) लेपरोसी
[toggle] Answer- A [/toggle]

5.
(A) 8
(B) 5
(C) 9
(D) 7
[toggle] Answer- B [/toggle]

6. राम की 5 अलग परिक्षाओं का औसत 46.5 है। बाद में यह ज्ञात हुआ कि उसके दो स्कोर 38 की जगह 40 और 36 की जगह 32 लिखे गए। उसकी सही औसत क्या है?
(A) 42.1
(B) 46.9
(C) 43.9
(D) 47.5
[toggle] Answer- B [/toggle]

7. ‘A’ एक कार्य को 12 दिन में पूरा करता है। ‘B’ 20% ज्यादा कुशल है ‘A’ से। अगर ‘C’ उसा काय ज्यादा दिनों में करता है तो ‘B’ और ‘C’ को मिलकर कार्य खत्म करने में कितने दिन लगेंगे।
(A)
(B)
(C)
(D)
[toggle] Answer- D [/toggle]

8. एक त्रिभज के सबसे बड़े और दूसरे सबसे बड़े कोण का अनपात 3:2 है। सबसे छोटा कोण, सबसे बड़ा काण और दूसरे सबसे बड़े कोण के योग का 20% है। सबसे छोटे और दूसरे सबसे बड़े कोण का योग क्या है।
(A) 100°
(B) 90°
(C) 80°
(D) 105°
[toggle] Answer- B [/toggle]

9. जल का घनत्व होता है।
(A) -4°C पर न्यूनतम
(B) 4°C पर अधिकतम
(C) 0°C पर अधिकतम
(D) 0°C पर न्यूनतम
[toggle] Answer- B [/toggle]

10. मानव चर्म (skin) है।
(A) एक अंग
(B) ऊत्तक
(C) कोशिका
(D) श्वसन तंत्र
[toggle] Answer- C[/toggle]

11. भारत वर्ष में नवजात शिशु को कौन सी वैक्सीन दी जाती है।
(A) बी.सी.जी.
(B) हेपेटाइटस
(C) टेटनस
(D) पोलियो
[toggle] Answer- A [/toggle]

12. प्रेशर कूकर में खाना पकाना आसान क्यों होता है?
(A) यह उच्च दबाव व अधिक तनाव उत्पन्न करता है।
(B) कुकर के अन्दर अधिक भाप बन जाती है।
(C) पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है।
(D) पानी का क्वथनांक कम हो जाता है।
[toggle] Answer- A [/toggle]

13. निम्न क्रम में गलत नम्बर को ज्ञात करें?
2269, 2284, 2319, 2376, 2539, 2760
(A) 2760
(B) 2284
(C) 2319
(D) 2376
[toggle] Answer- D [/toggle]

14. Rs. 5000/- में से, कुछ राशि 10% प्रति वर्ष और बाकी राशि 20% प्रति वर्ष पर उधार दी गई। अगले दो सालों में इन दोनों राशियों पर जो साधारण ब्याज मिला वह Rs. 1700/- था। कितनी राशि थी जो 10% प्रति वर्ष पर उधार दी गयी?
(A) Rs. 1500/
(B) Rs. 1900/
(C) Rs. 2100/
(D) Rs. 1345/
[toggle] Answer- B [/toggle]

15. पिता और माता की आयु का अनुपात 9:8 था जब उनके पुत्र का जन्म हुआ। इन्हीं पिता और माता की आयु का अनुपात 17:16 होगा जब उनके पुत्र की उम्र उसकी अभी की उम्र की दो गुना होगी। पिता और माता की वर्तमान आयु का अनुपात क्या है।
(A) 15:14
(B) 13:12
(C) 10:9
(D) 16:15
[toggle] Answer- C[/toggle]

16. एक ट्रेन प्लैटफॉर्म को 25 सैकंड्स में पार कर लेती है। प्लैटफॉर्म की लम्बाई 240 मीटर है। ट्रेन की लम्बाई कितनी है?
(A) 140 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C[/toggle]

17. विजातीय चुनकर अलग कीजिए।
(A) जापान
(B) चीन
(C) क्वालालमपुर
(D) इण्डोनेशिया
[toggle] Answer- C[/toggle]

18. एक कोड में TOGETHER को RQEGRJCT कटित किया जाता है तो PAROLE को उसी कोड में कैसे कूटित किया जाएगा?
(A) RCTQNG
(B) RCPOJK
(C) NCQPJG
(D) NCPQJG
[toggle] Answer- C[/toggle]

19. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार हो तो उसी माह के 21वें दिन के पश्चात 5वाँ दिन कौन सा होगा?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- B [/toggle]

20. पाँच लड़कों में बसंत, मनोहर से लंबा है, परन्तु उतना नहीं जितना राजू है। जयंत, प्रदीप से अधिक लंबा है परन्तु मनोहर से छोटा है। कौन सबसे लंबा है?
(A) राजू
(B) मनोहर
(C) बसंत
(D) निश्चित नहीं किया जा सकता
[toggle] Answer- A [/toggle]

Pages: 1 2 3 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *