Himachal Pradesh Police Sub-Inspector question paper

HP Police Sub-Inspector Paper-2018-In Hindi

81. निम्न में से किसने एक ही विषय के लिए दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(A) मैरी क्यूरी
(B) फ्रेडरिक जोलिट
(C) फ्रेडरिक सैगर
(D) स्टेनली कोहेन
[toggle] Answer- C [/toggle]



82. निम्न में से कौन सा एक संचित ऊर्जा का रूप नहीं है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) विभव ऊर्जा
(C) विद्युत ऊजी
(D) रसायन ऊर्जा
[toggle] Answer- A [/toggle]

83. निम्न में से कौन सा एक प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) नायलॉन
(B) टेफ्लॉन
(C) पॉली विनायल क्लोराइड
(D) सेल्यूलोज
[toggle] Answer- D [/toggle]

84. निम्न में से कौन सा तत्त्व सभी जैविक यौगिकों में पाया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) कैल्सियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
[toggle] Answer- A [/toggle]

85. निम्न में से किस पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है ?
(A) स्नेहक तेल
(B) डीजल
(C) गैसोलीन
(D) केरोसीन
[toggle] Answer- C [/toggle]

86. कौन सी ग्रन्थि लिम्फोसाइट्स और एन्टीबॉडीज के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(A) हाइपोथैलेमस
(B) एड्रिनल
(C) थायमस
(D) थायरॉइड
[toggle] Answer- C [/toggle]

87. लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए कौन सा विटामिन आवश्यक है ?
(A) थाइमिन
(B) फॉलिक एसिड
(C) राइबोफ्लेविन
(D) नियासीन
[toggle] Answer- B [/toggle]

88. निम्न में से कौन सा प्राणी असमतापी है ?
(A) डॉल्फिन
(B) शार्क
(C) व्हेल
(D) पॉरपोइस
[toggle] Answer- B [/toggle]

89. निम्न में से कौन मानव में मूत्र को पीला रंग प्रदान करता है ।
(A) पित्त लवण
(B) लसीका
(C) कोलेस्टेरॉल
(D) यूरोक्रोम
[toggle] Answer- D [/toggle]

90. केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है ।
(A) पत्ती
(B) तना
(C) वर्तिकाग्र और वर्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

91. निम्न में से किसे ‘गरीब व्यक्ति की गाय’ कहा जाता है ?
(A) भेड़
(B) भैस
(C) बकरी
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- D [/toggle]

92. एक कप्यूटर को बूट नहीं किया जा सकता यदि उसमें नहीं है।
(A) कम्पाइलर
(B) लोडर
(C) ऐसेम्बलर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
[toggle] Answer- D [/toggle]

93. वर्षा की बूंद का गोल आकार किसके कारण होता है ?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्वाकर्षण
[toggle] Answer- B [/toggle]

94. ध्वनि सबसे तेज गति करती है।
(A) स्टील में
(B) निर्वात में
(C) वायु में
(D) जल में
[toggle] Answer- A [/toggle]

95. विद्युत हीटर की कोईल किसकी बनी होती है ?
(A) ऐलुमिनियम
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

96. पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है जिसके कारण
(A) गन्दगी दूर होती है
(B) पानी साफ होता है
(C) बैक्टीरिया मर जाते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
[toggle] Answer- C [/toggle]

97. एस्कॉर्बिक एसिड है।
(A) एमीनो एसिड
(B) एन्जाइम
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
[toggle] Answer- D [/toggle]

98. ऐन्धैक्स (गिलटी-रोग) किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) शैवाल
[toggle] Answer- B [/toggle]

99. पेनिसिलिन किससे पृथक होता है ?
(A) फफूदी
(B) विषाणु
(C) जीवाणु
(D) शैवाल
[toggle] Answer- A [/toggle]

100. निम्न में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है ?
(A) कपास
(B) सरसों
(C) मूंगफली
(D) मक्का
[toggle] Answer- B [/toggle]

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *