माउंटबेटन योजना (Mountbatten Plan)- 1947
कैबिनेट मिशन योजना के तहत पं. जवाहर लाल नेहरु को अन्तरिम सरकार हेतु आमंत्रित किये जाने के विरोध में मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त 1946 को ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct action day)’ मनाया; जिससे पूरे देश में भीषण साम्प्रदायिक दंगे हुए। बाद में अन्तरिम सरकार में शामिल होकर उसने गतिरोध उत्पन्न किया तथा संविधान सभा की प्रथम बैठक से अनुपस्थित रहकर यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय एकता बनाये रखना अब सम्भव नहीं है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने 20 फरवरी 1947 को यह घोषणा किया कि ब्रिटिश सरकार 30 जून 1948 के पूर्व सत्ता भारतीयों को सौप देगी। सत्ता के निर्बाध हस्तान्तरण की व्यवस्था करने के लिए वेवेल के स्थान पर लार्ड माउन्टबेटेन (Lord Mountbatten) को वायसराय के रूप में भारत भेजा गया। 3 जून 1947 को माउंण्डबेटेन ने अपने नीति विषयक बयान जारी किया जिसे ‘माउण्टबेटेन योजना’ कहा जाता है। इसे ‘3 जून योजना (3 June plan) के नाम से भी जाना जाता है।
माउंटबेटन योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of the Mountbatten Plan):
• 14 जून 1947 को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की नई दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें गोविन्द बल्लभ पंत ने भारत विभाजन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा मौलाना अबुल कलाम आजाद ने उसका समर्थन किया।
• योजना के तहत प्रावधान था कि ब्रिटिश भारत को दो सम्प्रभु राष्ट्रों भारत तथा पाकिस्तान में विभक्त किया जायेगा, पंजाब तथा बंगाल के विभाजन को लेकर जनमत संग्रह कराया जायेगा, देशी रियासतों को अपनी इच्छानुसार भारत अथवा पाकिस्तान में शामिल होने की छूट होगी।
• भारत और पाकिस्तान को राष्ट्रमण्डल (Commonwealth) की सदस्यता को त्यागने का अधिकार होगा।
• कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग सहित सभी दलों ने योजना को मंजूर कर लिया, अतः ब्रिटिश संसद ने इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम-1947 पारित किय।
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम-1947 (Indian Independence Act-1947):
माउण्टबेटेन योजना के अनुसार यह अधिनियम 4 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद में प्रस्तुत किया गया, जो 18 जुलाई 1947 को स्वीकृत हो गया। इस अधिनियम द्वारा अधोलिखित प्रावधान किया गया।
• 15 अगस्त 1947 को दो डोमिनियन राज्यों भारत एवं पाकिस्तान की स्थापना की गयी।
• दोनों राष्ट्रों के लिए पृथक-पृथक गवर्नर जनरल नियुक्त किया जायेंगे, भारत में माउण्टबेटेन को गवर्नर जनरल तथा पं. जवाहर लाल नेहरु को प्रधानमंत्री बनाया गया जबकि पाकिस्तान में मु. अली जिन्ना को गवर्नर जनरल तथा लियाकत अली को प्रधानमंत्री बनाया गया।
• देशी रियासतों को भारत या पाकिस्तान किसी भी अधिराज्य में शामिल होने की छूट होगी।
Imortant Questions related toMountbatten Plan:
1. माउंटबेटन योजना भारत में कब लाया गया?
A. 3 जून, 1947
B. 10 जून, 1947
C. 12 जून, 1947
D. 15 जून, 1947
[toggle] Answer- A[/toggle]
2. यह किसका नारा था – “हिन्दू और मुसलमान दो पृथक् राष्ट्र हैं
A. चित्तरंजन दास
B. गाँधी
C. जिन्ना
D. मोतीलाल नेहरु
[toggle] Answer- C [/toggle]
3. बंगाल और पंजाब में ज़िलों के विभाजन तथा सीमा के निर्धारण का कार्य एक कमीशन को सौंपा गया. इस कमीशन की अध्यक्षता किसने की?
A. क्लाइव
B. माउंटबेटन
C. रेडक्लिफ़
D. क्रिप्स
[toggle] Answer- C [/toggle]
4. यह किसने कहा – “माउंटबेटन योजना के बाद भारत की एकता को बनाये रखने की आशा हर तरह से ख़त्म हो गई”.
A. गाँधीजी
B. वल्लभभाई पटेल
C. सैयद अहमद खान
D. मौलाना अबुल कलाम आजाद
[toggle] Answer- D [/toggle]
5. किसने घोषणा की कि जून 1948 के पहले भारतीयों के हाथ में सत्ता सौंप दी जायेगी?
A. फ्रेंक्लिन रूजवेल्ट
B. चर्चिल
C. एटली
D.जोसफ स्टेलिन
[toggle] Answer- C [/toggle]
Read also:
- रेगुलेटिंग एक्ट ( The Regulating Act)-1773
- पिट्स इंडिया एक्ट( Pitt’s India Act)- 1784
- चार्टर एक्ट ( Charter Act)
- भारतीय परिषद अधिनियम ( Indian Councils Act )- 1861
- भारतीय संविधान का विकास(Development of Indian Constitution)